newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जिन लोगों को ज्यादा समय तक मास्क लगाने में होती है दिक्कत उनके लिए पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

कोरोना के बीच रक्षाबंधन पर्व आने पर पीएम मोदी ने कहा कि, साथियो, अभी कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है। मैं, इन दिनों देख रहा हूँ कि कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं। कई लोग इसे Vocal for local से भी जोड़ रहे हैं, और, बात भी सही है।

नई दिल्ली। रविवार को पीएम मोदी ने देशवासियों से मन की बात की। इस कार्यक्रम में मास्क, कोरोना जैसे विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि जिन लोगों को ज्यादा देर तक मास्क लगाने पर दिक्कत होने लगती है, ऐसे लोगों को पीएम मोदी ने एक खास संदेश भी दिया।

PM Narendra Modi

मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना के खतरे को लेकर कहा कि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। चेहरे पर Mask लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।

देशवासियों से आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मैं, आप से आग्रह करूंगा जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये। वे 8-8, दस-दस घंटे मास्क पहने रखते हैं, क्या उन्हें तकलीफ नहीं होती होगी?

Mask Modi

उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने, अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है। आज, हमारे देश में Recovery Rate अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है, साथ ही, हमारे देश में कोरोना से मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफ़ी कम है।

rakshabandhan 1

कोरोना के बीच रक्षाबंधन पर्व आने पर पीएम मोदी ने कहा कि, साथियो, अभी कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है। मैं, इन दिनों देख रहा हूँ कि कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं। कई लोग इसे Vocal for local से भी जोड़ रहे हैं, और, बात भी सही है।