newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Meet Air Force Chief: पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान से लेने की तैयारी तेज!, भारतीय वायुसेना प्रमुख ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कल नौसेना प्रमुख भी मिले थे

PM Modi Meet Air Force Chief: पीएम मोदी पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के साथ बैठक कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि पहलगाम में पर्यटकों का खून बहाने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को भारत नहीं बख्शेगा। इसके बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।

नई दिल्ली। पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या का बदला पाकिस्तान से लेने की तैयारी तेज होती दिख रही है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी और भारतीय वायुसेना प्रमुख के बीच लंबी बातचीत चली। माना जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पीएम मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना की तैयारियों की जानकारी दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से भी मुलाकात कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी।

पीएम मोदी पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के साथ बैठक कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि पहलगाम में पर्यटकों का खून बहाने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को भारत नहीं बख्शेगा। इसके बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान की सरकार को लग रहा है कि 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के एयर स्ट्राइक के बाद भारत की सेना इस बार बड़ा हमला कर सकती है। इस वजह से पाकिस्तान के नेता परमाणु हथियार इस्तेमाल करने तक की धमकी दे रहे हैं।

पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने नाम पूछकर, कलमा पढ़ने को कहकर और पैंट उतरवाकर देखा था कि कौन-कौन हिंदू है। इसके बाद उन्होंने पर्यटकों को गोली मारी थी। इस हमले में भारतीय नौसेना के अफसर और भारतीय वायुसेना के जवान भी शहीद हुए। जबकि, देश की सबसे अहम खुफिया एजेंसियों में से एक आईबी के एक अफसर की भी आतंकियों ने जान ली थी। जानकारी के मुताबिक आतंकी पहले 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन उस दिन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का पीएम मोदी का प्रोग्राम कैंसल होने की वजह से उन्होंने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों की हत्या कर सरकार को बड़ी चुनौती देने की ठानी।