newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In Bhopal: आज मध्यप्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद कर देंगे चुनाव में जीत का मंत्र

इस बार, कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का आगाज बीते दिनों कर दिया। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में रैली की थी। इसमें मुफ्त बिजली, सस्ती रसोई गैस और पुरानी पेंशन योजना समेत कई लुभावने ऑफर कांग्रेस ने वोटरों को दिए। ऐसे ही ऑफर देकर कांग्रेस ने कर्नाटक में हाल में चुनाव जीता है।

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जाएंगे। यहां उनके कई कार्यक्रम हैं। मध्यप्रदेश में दो और जगह मोदी को जाना था, लेकिन भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इन दो जगह पीएम नहीं जाएंगे। इन दोनों जगह पीएम अब 1 जुलाई को पहुंचेंगे। भोपाल में आज मोदी लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं। माना जा रहा है कि मोदी यहां कार्यकर्ताओं को बीजेपी को जीत दिलाने का मंत्र देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी भोपाल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को 5 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे।

modi 2

पीएम मोदी जिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मध्यप्रदेश को देने जा रहे हैं, उनमें से 2 मध्यप्रदेश को मिलने जा रही हैं। मोदी से बातचीत के कार्यक्रम में पूरे मध्यप्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में पिछली बार विधानसभा चुनाव को कांग्रेस ने जीता था। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए, तो उनके करीबी तमाम विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी। इसके बाद वहां फिर बीजेपी की सरकार बन गई थी।

priyanka gandhi

इस बार, कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का आगाज बीते दिनों कर दिया। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में रैली की थी। इसमें मुफ्त बिजली, सस्ती रसोई गैस और पुरानी पेंशन योजना समेत कई लुभावने ऑफर कांग्रेस ने वोटरों को दिए। ऐसे ही लुभावने ऑफर देकर कांग्रेस ने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव भी जीते थे। माना जा रहा है कि पीएम आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से बैठक में विपक्ष के ऐसे ही ऑफरों की काट और पार्टी की तरफ से अभियान के रूप-रंग की जानकारी देंगे।