नई दिल्ली। पीएम मोदी ओडिशा के बालासोर पहुंचे। जहां भयावह ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 250 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 900 से भी अधिक लोग घायल हो चुके हैं। रेलवे की ओर से हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। शुरुआती जांच रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजह सिग्नल का ना मिलना बताया जा रहा है। लेकिन अभी इस सत्य को अंतिम मान लेना उचित नहीं रहेगा, क्योंकि जांच मुकम्मल होना बाकी है। उधर पीएम मोदी आज बालासोर पहुंचे। जहां उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। इस बीच पीएम मोदी ने रेलवे के अधिकारियों से भी मुलाकात की। हादसे की जगह का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री कटक स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने उपचाराधीन यात्रियोंं से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। इसके बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल यह हादसा मानवीय चूक का नतीजा थी या तकनीकी खामी का? यह तो फिलहाल जांच मुकम्मल होने के बाद ही साफ हो पाएगा।
वहीं, पीएम मोदी ने बालासोर पहुंचने के बाद फौरन कैबिनेट सचिव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से फोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को फोन पर निर्देशित किया है कि अगर कटक में उपाचराधीन किसी भी यात्री को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाने की स्थिति पैदा होती है, तो उसकी समुचित व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि पहले जब मौके से पीएम मोदी ने फोन किया था, तो किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि आखिर उन्होंने किसे फोन लगाया है? इसके कुछ देर बाद ही जानकारी सामने आई कि प्रधानमंत्री कैबिनेट सेक्रेटरी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री फोन कर एक्शन मोड में आने के लिए कहा है।
बहरहाल, राहत एवं बचाव कार्य तो संपन्न हो चुका है, लेकिन बताया जा रहा है कि अभी कई बोगियों में लोग फंसें हो सकते हैं, जिन्हें बचाने की कवायद जारी है, जिन्हें देखते हुए माना जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उधर, मामले की जांच भी जारी है। पीएम मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन इसके बावजूद भी यह सवाल लोगों के जेहन मे बना हुआ है कि आखिर इस हादसे की असल वजह क्या है। मानवीय चूक या तकनीकी खामी?