
नई दिल्ली। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन हादसे की जगह पहुंचे हैं, उनके साथ मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी हैं। प्रधानमंत्री हादसे का जायजा लेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने सुबह आपाताकालीन बैठक बुलाई थी। हादसे की जगह का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी कटक जाएंगे। जहां वे घायलों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के साथ मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान मौजूद हैं। इससे पहले हादसे वाली जगह पर सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थी। जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय रेल मंत्री से हुई थी। इस बीच ममता ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है। वहीं, पीएम मोदी ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों से भी मिले हैं। फिलहाल स्थिति को सामान्य बनाने के लिए रूट डाइवर्जन का कार्य जारी है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the site of #BalasoreTrainAccident to take stock of the situation. #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/mxwehPzsZZ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
उधर, पीएम मोदी ने बालासोर हादसे को ध्यान में रखत हुए अपने सभी पूर्व निर्धारित बैठकों को निरस्त कर दिया है। वे फिलहाल बालासोर में हैं। जहां वे हादसे वाली जगह का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों की हौसला आफजाई कर रहे हैं। हादसे वाली जगह पर लोगों के लिए चलना भी दुभर हो रहा है।
#WATCH | Odisha: Visuals from the site of #BalasoreTrainAccident where PM Modi has reached to take stock of the tragic accident that has left 261 people dead and over 900 people injured so far.#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/fkcASxgZu1
— ANI (@ANI) June 3, 2023
वहीं, रेलवे द्वारा जारी किए गए शुरुआती रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है। हादसे का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी अधिकारियों से मिलेंगे और स्थिति से अवगत होंगे। रेलवे की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजह सिग्नल का फेल होना बताया जा रहा है। बहरहाल, रेलवे की ओर से जांच का आदेश दे दिए गए हैं।
Odisha | पीएम @narendramodi ने #BalasoreTrainAccident की जगह पर चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की साथ ही उन्होंने आपदा राहत बलों के कर्मियों और रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की pic.twitter.com/AVVJH8bOYM
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) June 3, 2023
जांच संपन्न होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निकट भविष्य में इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सकें। ध्यान दें कि यह हादसा ऐसे वक्त हुआ है, जब पीएम मोदी लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन अब जिस तरह से सामान्य ट्रेन हादसे का शिकार हुई है, उसे लेकर बहुत मुमकिन है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी की ओर से सरकार पर सवाल दागा जाए।
Odisha train mishap: PM Modi arrives at crash site in Balasore; to meet survivors in hospital
Read @ANI Story | https://t.co/JtnKVMVvXO#NarendraModi #PrimeMinister #OdishaTrainCrash #OdishaTrainAccident #OdishaTrain #TrainAccident #TrainAccidentInOdisha pic.twitter.com/7UGZwiGekU
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2023
ऐसे में सरकार की यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वो ऐसे कदम उठाए जिससे कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सकें। बताया जा रहा है कि अभी बोगियों में कई शव फंसे हुए हो सकते हैं, जिन्हें निकालने की कवायद जारी है। अब सरकार के समक्ष यह सवाल है कि आखिर कैसे इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। बता दें कि 1998 के बाद यह यह सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताई जा रही है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident.#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/rlnQuM9ozS
— ANI (@ANI) June 3, 2023
Odisha | Prime Minister Narendra, accompanied by Railways Minister Ashwini Vaishnaw & Union Minister Dharmendra Pradhan, takes stock of the situation at the #BalasoreTrainAccident site. pic.twitter.com/y6dNnEp4pA
— ANI (@ANI) June 3, 2023
उधर, यह भी स्पष्ट किया जा चुका है कि अगर किसी यात्री को उपचार के बाद एम्स में ले जाने की स्थिति पैदा होती है, तो उसे ले जाया जाएगा। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य मोर्चे पर इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की होगी। इस बीच पीएम मोदी के सामने रेलवे के अधिकारियों ने पूरा खाका भी रखा। वहीं पूरी स्थिति के बाद में धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी को अवगत करा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब तक भारत ऐसा भयावह रेल हादसा कभी नहीं हुआ। पीएम मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार भी हो सकती है।
#WATCH | Odisha: After taking stock of the situation at Balasore train crash site, PM Modi leaves for a hospital to meet the victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/DMvcvHGIBY
— ANI (@ANI) June 3, 2023
हालांकि, इस पर किसी भी प्रकार की पुष्टि करना जल्दबाजी हो सकती है। उधर, पीएम मोदी अब हादसे वाली जगह का निरीक्षण करने के बाद कटक रवाना हो चुके हैं, जहां वे अस्पताल में उपचाराधीन यात्रियों से मुखातिब होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने करीबन 30 मिनट इस हादसे वाली जगह पर बिताया है। हादसे की जगह का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी कटक के अस्पताल पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Odisha: PM Narendra Modi visits a hospital in Balasore to meet the injured victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/vP5mlj1lEC
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पीएम मोदी फिलहाल घायलों से मिल रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने बाकायदा उन्हें फोन करके निर्देशित किया है। इसके अलावा अगर किसी यात्री को एम्स पहुंचाने की स्थिति आती है, तो उसके लिए भी विशेष इंतजाम भी शासन की ओर से किए गए हैं।