
नई दिल्ली। जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे से स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी का आज तड़के करीब 5.15 बजे बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख अभिभूत पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद दिया और स्वागत के बाद संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके हर वाक्य के बाद भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे सुनाई दिए। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देश के लोगों के लिए कई बातें कहीं।
पीएम मोदी ने कहा कि तीनों देशों में जितना भी वक्त उनको मिला, उन्होंने उस दौरान देश की बात की और देश की भलाई के लिए फैसले लिए। उन्होंने कहा कि आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते वक्त कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में मत डूबना। मोदी ने संबोधन में कहा कि हिम्मत के साथ बात कीजिए, दुनिया सुनने को आतुर है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मैं अपनी राह में आने वाली चुनौतियों को खुद चुनौती देता हूं। उन्होंने इस मौके पर विपक्ष पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि वो दिन याद हैं, जब विपक्ष के कुछ नेता दूसरे देशों को वैक्सीन भेजने पर सवाल खड़े करते थे। उन्होंने बताया कि दूसरे देशों ने कोरोना वैक्सीन देने पर धन्यवाद दिया है। मोदी ने कहा कि वो कहना चाहते हैं कि ये जमीन गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की है।
#WATCH | I want to tell you that While speaking about the culture and great tradition of India, never get immersed in slavery mentality, speak with courage. The world is eager to listen. The world agrees with me when I say that attack on our pilgrimage sites is not acceptable: PM… pic.twitter.com/tBHxXIuoJP
— ANI (@ANI) May 25, 2023
#WATCH | The people here asked me why I gave the vaccines to the world. I want to say that this is the land of Buddha, Gandhi. We care even for our enemies… Today the world wants to know what India is thinking: PM Modi pic.twitter.com/Ti34IUSfzm
— ANI (@ANI) May 25, 2023
मोदी ने कहा कि हम तो अपने दुश्मनों का भी ध्यान रखते हैं। आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत क्या सोच रखता है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और जापान के नेताओं से मुझे जो भी प्यार और सम्मान मिला, उस पर सभी भारतीयों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां आज मौजूद हैं, वो मोदी को नहीं, बल्कि मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। आप सभी हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है, तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाई छूता है।
#WATCH | PM Narendra Modi greets BJP workers and supporters gathered outside Delhi’s Palam airport to welcome him pic.twitter.com/YeN8ZlfOGp
— ANI (@ANI) May 25, 2023