newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Rajasthan: राजस्थान में पीएम मोदी की हुंकार, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- इस बार जनता सिखाएगी सबक

PM Modi in Rajasthan: बीते दिनों संसद के दोनों से यह बिल भारी मतों से पारित हुआ था। जिसे सियासी गलियारों में बीजेपी द्वारा चले गए बड़े सियासी दांव के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन अब आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यह दांव आगामी लोकसभा चुनवा में कितना सफल साबित हो सकती है।

नई दिल्ली। शायद आपको याद हो कि गत रविवार को एक साक्षात्कार के दौरान राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को लेकर विश्वास जताया था, तो वहीं राजस्थान में नतीजों को लेकर अनिश्चितता व्यक्त की थी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि यह कह पाना मुश्किल है कि राजस्थान में चुनावी नतीजे कैसे रहेंगे। कुल मिलकर कांग्रेस ने राजस्थान के लिए सस्पेंस बरकरार रखा था। वहीं, आज पीएम मोदी सुबह जहां मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे तो वहीं दोपहर में राजधानी जयपुर पहुंचकर मौजूदा गहलोत सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। कोई दो मत नहीं यह कहने में कि राजस्थान में शुरू से ही राजनीतिक परिवर्तन की रवायत रही है, तो ऐसे में जेहन में यह सवाल आना लाजिमी है कि क्या इस बार यह रवायत ध्वस्त होगी या फिर बरकरार रहेगी? फिलहाल , इस पर कोई भी टिप्पणी कर पाना उचित नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि आज जयपुर में पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत को लेकर आश्वास्त जताया, तो वहीं कांग्रेस की हार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने प्रदेश की जनता के पांच साल बर्बाद कर दिए। इन लोगों ने प्रदेश के हित के लिए कुछ नहीं किए हैं। जनता को अपने झांसे में लेने के लिए इन्होंने सिर्फ झूठे वादे किए हैं। प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने जिस तरह की सरकार बनाई है, वह जीरो नंबर के लायक है, इसलिए अब प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से हटाया जाए। इस बार राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। जनता ने इस दिशा में अपने मन में पूरा खाका तैयार कर लिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार जनता को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिलकर रहेगी। यह जुमलेबाजी करने वाली सरकार है। इन लोगों को जुमलेबाजी के अलावा और कुछ नहीं आता है।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने गुलाब नगरी में लोगों द्वारा किए गए स्वागत-सत्कार को लेकर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं राजस्थान की जनता को नमन करता हूं। ये हमारे श्रद्धेय भैरोसिंह शेखावत जी का भी शताब्दी वर्ष है। हम आज भी उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रहे है। वहीं, राजस्थान में भी महिलाओं ने संसद में महिला वंदन शक्ति विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि बीते दिनों संसद के दोनों से यह बिल भारी मतों से पारित हुआ था।

जिसे सियासी गलियारों में बीजेपी द्वारा चले गए बड़े सियासी दांव के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन अब आगामी दिनों में देखना दिलचस्प रहेगा कि यह दांव आगामी लोकसभा चुनाव में कितना सफल साबित हो पाता है।

जयपुर में पीएम मोदी का संबोधन, यहां सुनिए :-