newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे.. ‘, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले PM मोदी ने कही ये बात

Ram Mandir Pran Pratishtha: अब राम भक्तों को उस पल का इंतजार है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। केंद्र सरकार की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राम भक्तों को अब उस पल का इंतजार है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत अनेकों गणमान्यों को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है, जिसे कुछ लोग सहर्ष स्वीकार कर चुके हैं, तो वहीं कुछ ठुकरा भी चुके हैं, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि इस धार्मिक कार्यक्रम को बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील कर दिया है, जिसकी वजह से हमने इसका बहिष्कार किया। उधर, कांग्रेस के इस रूख पर बीजेपी ने तंज भी कसा।

बीजेपी ने कांग्रेस को मौसमी हिंदू की संज्ञा दी है, जिनका हिंदुत्व महज चुनाव से पहले ही जागता है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से राम मंदिर को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद भी विपक्ष बाज नहीं आ रहा है। अब इसी बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने बयान जारी किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा कि, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया है। हमें भगवान राम 22 जनवरी को दर्शन देंगे। कुछ दिनों बाद हमें भगवान राम हमें भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन देंगे। अब जब आपने मुझे इतना बड़ा दायित्व दिया है, तो मैंने भी 11 दिनों का वृत अनुष्ठान का संकल्प लिया हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक तरफ अयोध्या में दीवाली मनाई जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 1 लाख से भी अधिक आदिवासी अपने घरों में दीवाली मना रहे हैं। हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों को अपना घर मिलने जा रहा है। यह मेरे लिए बेहद ही खुशी का पल है। मैं उन सभी भाइयों-बहनों को बधाई देता हूं, जिन्हें अपना घर मिला है।’  पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘बेशक हमारे आदिवासी भाई-बहन हमसे दूर रहते हो, लेकिन मेरा मानना है कि उनकी दूरदृष्टि कमाल की है। मैं जानता हूं कि हमारी सरकार आदिवासी समुदाय की समृद्धि के लिए काम कर रही है। आदिवासी साथियों के लिए वन उपज एक बहुत बड़ा सहारा है। 2014 से पहले 10 वन उपजों के लिए एमएसपी तय की जाती थी’।

बहरहाल, अब राम भक्तों को उस पल का इंतजार है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। केंद्र सरकार की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत सभी गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है। वहीं, आज राम मंदिर के ट्रस्ट चंपतराय ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी रूपरेखा आज पेश कर दी, जिसमें बताया गया है कि् 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 12 बजे शुरू होगा, जिसका समापन 1 बजे तक हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत अपना संबोधन देंगे। ऐसे में वो अपने संबोधन में किन बातों का जिक्र करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।