newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Power Packed Modi: कल से 36 घंटे में 5300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे पीएम मोदी, ये है उनका पावर पैक्ड शेड्यूल

मोदी भले ही सारी यात्रा विशेष विमान और हेलीकॉप्टर से करेंगे, लेकिन 72 साल की उम्र में दो दिन में तमाम शहरों का दौरा और लगातार विमान में बैठे रहना भी एक बड़ी बात मानी जा सकती है। जबकि, छोटे शहरों के बीच करीब 2 घंटे की विमान यात्रा में हमें और आपको लगातार बैठे हुए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

नई दिल्ली। 36 घंटे में 5300 किलोमीटर! आपको सुनकर हैरत हो रही होगी। क्या कोई इतनी यात्रा एक साथ कर सकता है? ये असंभव जरूर लगता है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिन में इतनी लंबी यात्रा करने जा रहे हैं। वो 24 और 25 अप्रैल को दो दिन के दौरे पर दिल्ली से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में वो मध्यप्रदेश, केरल, सूरत और सिलवासा होते हुए वापस राजधानी लौटेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा की शुरुआत सोमवार को सुबह दिल्ली से होगी। वो दिल्ली से 500 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के खजुराहो जाएंगे। खजुराहो से मोदी मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचेंगे और वहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रीवा से वो फिर खजुराहो लौटेंगे। कुल मिलाकर आने-जाने में वो 280 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

pm modi

खजुराहो से मोदी करीब 1700 किलोमीटर की यात्रा कर केरल के कोच्चि पहुंचेंगे। यहां उनको युवम कॉन्क्लेव में हिस्सा लेना है। 25 अप्रैल की सुबह पीएम मोदी कोच्चि से 190 किलोमीटर दूर तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे। तिरुवनंतपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। कई और परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण मोदी को करना है। तिरुवनंतपुर से मोदी सूरत होते हुए सिलवासा जाएंगे। इस दौरान वो 1570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। सिलवासा में वो नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के साथ कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

modi on plane 1

सिलवासा से मोदी दमन जाएंगे। जहां देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करना है। इसके बाद वो 110 किलोमीटर दूर सूरत आएंगे। सूरत से 940 किलोमीटर दूर दिल्ली की यात्रा मोदी उसी दिन पूरी करेंगे। मोदी भले ही सारी यात्रा विशेष विमान और हेलीकॉप्टर से करेंगे, लेकिन 72 साल की उम्र में दो दिन में तमाम शहरों का दौरा और लगातार विमान में बैठे रहना भी एक बड़ी बात मानी जा सकती है। जबकि, छोटे शहरों के बीच करीब 2 घंटे की विमान यात्रा में हमें और आपको लगातार बैठे हुए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।