newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी आज काशी को देंगे ‘रुद्राक्ष’, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे इतने करोड़ रुपये की सौगात

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज जिन सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, उसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 जुलाई यानी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (Varanasi ) का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी के इस दौरे को खास माना जा रहा है। पीएम मोदी यहां परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी आज जिन सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, उसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी इस दौरान करीब 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं।

varanasi

दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर – रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे। भारत और जापान (Japan) की दोस्ती का प्रतीक बन रहे इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे साथ ही इस दौरान वो परिसर में बने पार्क में एक रुद्राक्ष का पेड़ भी लगाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में खास सजावट की जा रही है। पूरे रुद्राक्ष परिसर को जापानी शैली से सजाया जाएगा। इसमें बांस, चटाई, लालटेन, कंकड़, लघु बोनसाई पेड़, चीनी मिट्टी के बर्तन और चावल के पेपर को प्रयोग में लाकर क्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इस दौरान एक वीडियो क्लिप भी तैयार किया जाएगा जिसे पीएमओ के जरिए जापान सरकार तक पहुंचाया जाएगा।