newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vande Bharat Express: देश को आज 5 और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे पीएम मोदी, जानिए किस रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से रेलवे जिन रूट पर बिजली की ट्रेनें चलाता है, उन सभी रूट पर ये ट्रेनें आज से चलने लगेंगी। अब तक कुल 18 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी आज भोपाल जा रहे हैं। इस मौके पर वो देश को 5 और सुपरफास्ट और आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इनमें से 2 वंदे भारत ट्रेनें मध्यप्रदेश को मिलेंगी। इनके अलावा गोवा, बिहार और झारखंड को भी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात आज पीएम मोदी देंगे। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से रेलवे जिन रूट पर बिजली की ट्रेनें चलाता है, उन सभी रूट पर ये ट्रेनें आज से चलने लगेंगी। अब तक कुल 18 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। आज से इनकी संख्या 23 हो जाएगी।

मोदी जिन 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को आज हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं, उनमें भोपाल के रानी कमलापति से जबलपुर, खजुराहो से भोपाल होकर इंदौर, मडगांव से मुंबई, कर्नाटक में धारवाड़ से बेंगलुरु और रांची से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस होंगी। पीएम मोदी ने तय किया है कि आजादी के अमृतकाल यानी 75वें साल में देश को 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी जाएगी। इन ट्रेनों के पटरी पर उतरने से शहरों के बीच तेजी से यात्रा करने की इच्छा रखने वालों और पर्यटकों को बहुत फायदा हो रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है। इस तरह ये राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज गति से चलती हैं।

vande bharat express

आज से पटरी पर उतर रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से पहले 18 ऐसी ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा चुके हैं। इनमें नई दिल्ली-वाराणसी, हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति, चेन्नई-कोयंबटूर, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, मुंबई-गांधीनगर, दिल्ली कैंट-अजमेर, नई दिल्ली-कटरा, तिरुपति-सिकंदराबाद, बिलासपुर-नागपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा-पुरी, मुंबई-सोलापुर, मुंबई-शिरडी, चेन्नई-मैसुरु, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड, गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी और दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।