newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi To Visit BJP Headquarter: आज शाम बीजेपी के मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं से मिलने के अलावा कर्मचारियों का भी पूछेंगे हालचाल

PM Modi To Visit BJP Headquarter: बीजेपी के मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में से ज्यादातर को पीएम मोदी निजी तौर पर जानते हैं। इसकी वजह ये है कि गुजरात में 2001 में सत्ता संभालने से पहले मोदी का ज्यादातर वक्त बीजेपी के मुख्यालय में ही गुजरता था। वो तब संगठन का कामकाज देखा करते थे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय जाएंगे। पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय जाकर कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी अपने इस दौरे में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पार्टी की गतिविधियों के बारे में फीडबैक लेंगे। साथ ही कर्मचारियों से उनका हालचाल पूछेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी इस काम के लिए बीजेपी के मुख्यालय जाने वाले हैं। मोदी इससे पहले भी बीजेपी मुख्यालय जाकर वहां स्टाफ का हालचाल पूछ चुके हैं। कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने कई बार सीधे मुलाकात की थी।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के एलान के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय गए थे। वहां उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित भी किया था। पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं ने उस वक्त भव्य स्वागत भी किया था। हर बार लोकसभा चुनाव और बड़े विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी बीजेपी के मुख्यालय जाकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के साथ ही उनमें जोश भरते रहे हैं। पीएम मोदी ने इस बार भी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर बीजेपी मुख्यालय जाकर कार्यकर्ताओं को तीसरी बार जीत पर बधाई देते हुए उनकी सराहना की थी।

पीएम मोदी जब बीजेपी मुख्यालय गए थे, तब उनकी वहां कर्मचारियों से मुलाकात नहीं हुई थी। ऐसे में मोदी आज बीजेपी के दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से मिलकर उनका सुख-दुख जानने का काम भी करेंगे। खास बात ये भी है कि बीजेपी के मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में से ज्यादातर को पीएम मोदी निजी तौर पर जानते हैं। इसकी वजह ये है कि गुजरात में 2001 में सत्ता संभालने से पहले मोदी का ज्यादातर वक्त बीजेपी के मुख्यालय में ही गुजरता था। वो संगठन का कामकाज देखते थे। पीएम जैसे बड़े ओहदे पर पहुंचने के बावजूद भी मोदी अपने दफ्तर के पुराने सहयोगियों को नहीं भूले हैं।