newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Uttarakhand: कल उत्तराखंड जाएंगे पीएम मोदी, जागेश्वर धाम और पार्वती कुंड में करेंगे पूजा, आदि कैलाश के दर्शन कर 4200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का देंगे तोहफा

जागेश्वर धाम में पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2.30 बजे फिर पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। जहां वो 4200 करोड़ के प्रोजेक्टस का शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्टस में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य वगैरा शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स में ग्रामीण इलाके में 76 सड़क और 25 पुल भी हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। अपने उत्तराखंड दौरे में पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा के करीब पहुंचेंगे। वो वहां स्थानीय लोगों के साथ आईटीबीपी, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन और सेना के जवानों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री के दफ्तर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 8.30 बजे प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकांग पहुंचेंगे। जोलिंगकोंग में मोदी पार्वती कुंड की पूजा-अर्चना करेंगे और यहां से आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 9.30 बजे वो गुंजी गांव जाएंगे। गुंजी गांव में स्थानीय कलाकृतियों और वस्तुओं की प्रदर्शनी भी प्रधानमंत्री देखेंगे।

jageshwar dham
पीएम मोदी अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर पूजा-अर्चना करेंगे।

दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री अल्मोड़ा जिले में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। जागेश्वर धाम में पीएम मोदी दर्शन और पूजा करेंगे। जागेश्वर धाम में पत्थर के बने 224 मंदिर हैं। यहां की ऊंचाई 6200 फिट है। जागेश्वर धाम में पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2.30 बजे फिर पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। जहां वो 4200 करोड़ के प्रोजेक्टस का शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्टस में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य वगैरा शामिल हैं। जिन प्रोजेक्ट्स का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे, उनमें ग्रामीण इलाके में 76 सड़क और 25 पुल भी हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत तैयार किया जाना है।

gunji village
चीन सीमा के करीब उत्तराखंड का गुंजी गांव है। यहां भी प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे।

9 जिलों मे बीडीओ के 15 दफ्तर, कौसानी-बागेश्वर रोड, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगाला-किच्छा रोड बनाने के प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड में अल्मोड़ा पेटशाल-पानुवानौला-दानया रोड और टनकपुर-चलथी रोड के विकास परियोजनाओं की भी वो आधारशिला रखेंगे। पेयजल की 3 योजनाओं के अलावा 419 गुरुत्वाकर्षण वाले पेयजल सप्लाई स्कीम की भी वो शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी 132 किलोवाट पिथौरागढ़-लोहाघाट बिजली संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से राज्य में बनने वाले 39 पुलों का शिलान्यास भी मोदी को करना है।