newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Parliament Building: नए संसद भवन की पहली झलक, पीएम मोदी ने लिया निर्माण कार्यों का लिया जायजा, श्रमवीरों से भी की मुलाकात

New Parliament Building: माना जा रहा है कि अब मानसून सत्र होगा। उसकी पहली बैठक इस नए संसद भवन में होगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी अमेरिकी दौरे से लौटने के तुंरत बाद रात को अचानक से नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की नींव रखी थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही नई संसद भवन का औचक दौरा किया है। इसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक पीएम मोदी नए संसद भवन में रहे। इस दौरान उन्होंने संसद भवन के निर्माण कार्यों का बारीकी से जायजा भी लिया। उन्होंने दोनों सदनों में मिलने वाली सुविधाओं पर भी गौर किया।  इसके अलावा पीएम ने निर्माण कार्यों में लगे श्रमवीरों से भी मुलाकात की और साथ ही उन्होंने उनसे बातचीत भी की। पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।

माना जा रहा है कि अब मानसून सत्र होगा। उसकी पहली बैठक इस नए संसद भवन में होगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी अमेरिकी दौरे से लौटने के तुंरत बाद रात को अचानक से नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की नींव रखी थी। हालांकि नए संसद भवन को 2022 में बनकर तैयार होने की खबरें भी आई थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम में देरी आ गई।

इसके अलावा नए संसद भवन की बात करें तो इसमें एक बार में 1200 से अधिक सांसद बैठ सकते है। जिसमें 888 सांसद लोकसभा में और 384 सांसद राज्यसभा में बैठ पाएंगे। बता दें कि पहली बार है जब नए संसद भवन के अंदर की फोटो सामने आई है।