नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही नई संसद भवन का औचक दौरा किया है। इसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक पीएम मोदी नए संसद भवन में रहे। इस दौरान उन्होंने संसद भवन के निर्माण कार्यों का बारीकी से जायजा भी लिया। उन्होंने दोनों सदनों में मिलने वाली सुविधाओं पर भी गौर किया। इसके अलावा पीएम ने निर्माण कार्यों में लगे श्रमवीरों से भी मुलाकात की और साथ ही उन्होंने उनसे बातचीत भी की। पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।
Delhi | PM Narendra Modi went for a surprise visit to the new Parliament building. He spent more than an hour and inspected various works along with observing the facilities coming up at both houses of the Parliament: Sources pic.twitter.com/jecEv7fVBT
— ANI (@ANI) March 30, 2023
माना जा रहा है कि अब मानसून सत्र होगा। उसकी पहली बैठक इस नए संसद भवन में होगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी अमेरिकी दौरे से लौटने के तुंरत बाद रात को अचानक से नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की नींव रखी थी। हालांकि नए संसद भवन को 2022 में बनकर तैयार होने की खबरें भी आई थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम में देरी आ गई।
Delhi | PM Narendra Modi today went for a surprise visit to the new Parliament building. pic.twitter.com/WAlSWgBdd8
— ANI (@ANI) March 30, 2023
इसके अलावा नए संसद भवन की बात करें तो इसमें एक बार में 1200 से अधिक सांसद बैठ सकते है। जिसमें 888 सांसद लोकसभा में और 384 सांसद राज्यसभा में बैठ पाएंगे। बता दें कि पहली बार है जब नए संसद भवन के अंदर की फोटो सामने आई है।
PM Modi Parliament की नई बिल्डिंग में अचानक पहुंचे, निर्माण कार्यों का जायजा लिया pic.twitter.com/cQcQ4JdCji
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) March 30, 2023