newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Smriti Mandir And Deekshabhoomi: नागपुर में आरएसएस के स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा

PM Modi In Smriti Mandir And Deekshabhoomi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचकर आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार नागपुर में आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित दीक्षाभूमि पहुंचकर उनको भी श्रद्धांजलि दी। मोदी ने अपने इस दौरे को राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला बताया है।

नागपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचकर आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार नागपुर में आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे। उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री व नागपुर से सांसद नितिन गडकरी भी मौजूद थे। स्मृति मंदिर में आरएसएसके संस्थापक स्वर्गीय हेडगेवार को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने वहां विजिटर बुक में भी संदेश लिखा। अपने संदेश में पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक और सर संघचालक रहे गुरु गोलवलकर को याद करते हुए देश की सेवा का संकल्प दोहराया।

स्मृति मंदिर के विजिटर बुक में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन। उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं।’ पीएम मोदी ने अपने संदेश में स्मृति मंदिर के अपने दौरे को भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित मंदिर के जरिए राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला भी बताया। खास बात ये है कि इसी साल दशहरा के दिन आरएसएस के गठन को 100 साल भी पूरे होने जा रहे हैं। इससे ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी का आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचना बड़ा संदेश है। मोदी से पहले पीएम रहते अटल बिहारी वाजपेयी साल 2000 में स्मृति मंदिर आए थे। आरएसएस ने पीएम मोदी के स्मृति मंदिर आने को ऐतिहासिक बताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर में भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के स्मृति स्थल दीक्षाभूमि भी गए। नागपुर की दीक्षाभूमि में ही साल 1956 में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. आंबेडकर और भगवान बुद्ध को नमन किया। बता दें कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की बात पीएम मोदी लगातार कहते हैं। मोदी समाज में एकजुटता और जाति व्यवस्था के खिलाफ डॉ. आंबेडकर के विचारों को भी अपनी जनसभाओं में उठाते रहे हैं। साथ ही मोदी लगातार आरोप भी लगाते रहे हैं कि कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर को धोखा दिया।