newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi US Visit: पीएम मोदी इस दिन करेंगे अमेरिकी संसद को संबोधित

PM Modi US Visit: इससे दोनों देशों के बीच में लगातार साझेदारी बढ़ रही है। इस बीच दोनों देशों की चुनौतियों को सामन रखा जाएगा और उसके निदान की दिशा में रूपरेखा तैयार की जाएगी। सभा के अध्यक्ष मैककार्थी, सीनेट के बहुमत नेता चक स्कमर, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककॉनवेल और प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज ने हस्ताक्षर किए हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर उनकी मेजबानी करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जून को अमेरिकी सदन को संंबोधित करेंगे। यह दूसरी बार है कि जब वह अमेरिकी सदन को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिकी सदन को संबोधित किया था। वहीं, इस खास मौके पर अमेरिका ने बयान जारी कर कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे सदन को संबोधित करने जा रहे हैं। इससे दोनों देशों के बीच में लगातार साझेदारी बढ़ रही है। इस बीच दोनों देशों की चुनौतियों को सामने रखा जाएगा और उसके निदान की दिशा में रूपरेखा तैयार की जाएगी।

सभा के अध्यक्ष मैककार्थी, सीनेट के बहुमत नेता चक स्कमर, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककॉनवेल और प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज ने हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर उनकी मेजबानी करेंगे। इस बीच पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ मिलकर साथ में डिनर भी करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे से यकीनन दोनों देशों के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। ध्यान रहे कि इससे पहले जापान के हिरोशिमा में आयोजित जी-7 सम्मलेन में पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात हुई थी।

बायडन खुद पीएम मोदी से मिलने आए थे और उनका हाल चाल जाना था, जिससे दोनों की प्रगाढ़ दोस्ती के बारे में पता चला था। बहरहाल, अब आगामी दिनों में दोनों देशों की दोस्ती का सूरतेहाल कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।