newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Kisan Samman: इस दिन जारी करेंगे पीएम मोदी ‘किसान सम्मान निधि’ की 15वीं किस्त

PM Kisan Samman: राजनीतिक द्वंद की वजह से इस स्कीम का फायदा कई राज्यों के किसानों को नहीं मिल पाया, क्योंकि कुछ राज्यों ने इस स्कीम को अपने यहां लागू करने से इनकार कर दिया था, जिसे लेकर केंद्र सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी, लेकिन अफसोस इस तीखी प्रतिक्रिया का भी कोई असर नहीं पड़ा जिसका नतीजा यह हुआ कि किसानों को इस स्कीम का फायदा किसानों को नहीं मिल सका।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के खूंटी में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। अब तक इस स्कीम की 14वीं किस्त प्रधानमंत्री की ओर से जारी की जा चुकी है। बता दें कि इससे पहले 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री ने गुजरात में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की थी। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, 8 करोड़ से भी अधिक किसानों को 17 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि डायरेक्ट ट्रांसफर की जा चुकी है।

farmer

सनद रहे कि जब किसानों को इस बारे में जानकारी मिलती है कि प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें इस स्कीम के तहत राशि मिलने जा रही है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। वर्तमान में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है। आइए, अब आगे आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले किसान मतदाताओं को रिझाने के मकसद से की थी, जिसका किसानों ने स्वागत किया था।

वहीं, राजनीतिक द्वंद की वजह से इस स्कीम का फायदा कई राज्यों के किसानों को नहीं मिल पाया, क्योंकि कुछ राज्यों ने इस स्कीम को अपने यहां लागू करने से इनकार कर दिया था, जिसे लेकर केंद्र सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी, लेकिन अफसोस इस तीखी प्रतिक्रिया का भी कोई असर नहीं पड़ा जिसका नतीजा यह हुआ कि किसानों को इस स्कीम का फायदा किसानों को नहीं मिल सका। बहरहाल, अब आगामी दिनों में केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।