
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की यात्रा पर होंगे। इस दौरान वो कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। उनके दौरे पर मध्य प्रदेश को कई तोहफे मिलने वाले हैं। यात्रा के दौरान वो शहडोल जिले के पकरिया गांव की यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे विभिन्न समारोहों में भाग लेंगे। इस यात्रा का उद्घाटन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ होगा। इसके साथ ही वी तीन राज्यों, गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन से भी जोड़ देंगे।
#WATCH | Shahdol, MP | …The Rani Durgavati Balidan Divas was conducted yesterday. We have started 5 Rani Durgavati Gaurav Yatras to inform the masses about her sacrifices. The Divas will be celebrated here…PM Narendra Modi will come to Shahdol on June 27 & he will launch two… pic.twitter.com/0A83YZefGq
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 25, 2023
प्रधानमंत्री इस अवसर पर राष्ट्रीय सिक्ल सेल ऐनीमिया निराकरण मिशन का शुभारंभ भी करेंगे। इस मिशन के माध्यम से सिक्ल सेल ऐनीमिया से पीड़ित लोगों को उचित उपचार और सही सलाह प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव में जाएंगे और वहां के विभिन्न हितधारकों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 3.57 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे। यह कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। ये कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को उचित चिकित्सा सुविधाओं और निःशुल्क दवाओं का अधिकार प्राप्त होगा। यह कदम न केवल गरीबों को सामरिक चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित करेगा, बल्कि राज्य के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाएगा।
Madhya Pradesh News : 27 जून को Shahdol आएंगे PM Modi, तखत पर बैठकर संवाद करेंगे PM Modi#MadhyaPradeshNews #Shahdol #PMModi #ZeeMPCG
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/xQbT6yJM0p
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) June 25, 2023
प्रधानमंत्री इस यात्रा के अंत में ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ के समापन पर रानी दुर्गावती को सम्मानित करेंगे। यह यात्रा रानी दुर्गावती के महत्वपूर्ण इतिहास और महिला सशक्तिकरण को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री पकरिया गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और वहां रात्रि भोजन का भी आनंद लेंगे। इस यात्रा से प्रधानमंत्री का सामरिक और सांस्कृतिक संवाद गांव के लोगों के साथ मजबूत होगा और सामाजिक विकास की दिशा में नई प्रेरणा प्रदान की जाएगी। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश में तमाम तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है।