
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के बालासोर जा रहे हैं। यहां शुक्रवार को तीन ट्रेनों के हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1000 से ज्यादा घायलों की संख्या है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया है। पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ही हादसे की जगह राहत कार्य और भविष्य में ऐसे ट्रेन एक्सीडेंट रोकने पर बड़ी बैठक कर चर्चा की थी। इस बैठक में ही पीएम मोदी ने तय किया कि वो बालासोर जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पहले बालासोर जिले में ट्रेन हादसे की जगह जाएंगे। वहां राहत कार्यों का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री अस्पतालों में जाकर घायलों से मिलकर उनके इलाज की जानकारी लेंगे। इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने इस घटना पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे: सूत्र#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/iwPWVnucrn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह ही राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए बालासोर पहुंच गए थे। हादसे वाली जगह ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बालासोर जा रही हैं। वहीं, तमिलनाडु के मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन भी हादसे वाली जगह पहुंचने वाले हैं।
बता दें कि ओडिशा रेल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। अब रूट बहाली का काम किया जा रहा है। ट्रेन के डिब्बे पटरी पर गिरे हुए है इनको अब हटाने का काम किया जाएगा। जिससे अलग-अलग रूट पर ट्रेनें रूकी हुई है या डायवर्ट किया गया है वो सुचारू रूप से चल सके। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। pic.twitter.com/HDxfsZKWNP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023