
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आधारिक संरचना को संबल प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में वे अब तक कई आमूलचूल कदम उठा चुके हैं। इसी कड़ी में गत दिनों उन्होंने कई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया था। आज उन्होंने दो और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि सिकंदराबाद –तिरुपति वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, शाम को वो चेन्नई कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों से तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा। आइए, आगे इन ट्रेनों के रूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सिकंदराबाद-तिरुपति एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना से तिरुपति के बीच चलेगी। यह धार्मिक नगरी है, जहां श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने जाते हैं। इस रूट के बाद अब यात्रियों को 3 घंटे की समय की बचत होगी। तेलंगाना से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे पहले गत 15 जनवरी को पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से विशाखापत्नम तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था। सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच 661 किलोमीटर की दूरी है। जिसमें लगभग आठ घंटे 30 मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। इसकी रफ्तार 77.73 प्रति घंटा है।
I congratulate people of Telangana for these projects geared towards development and infra building in the state.
Vande Bharat Express represents a convergence of Faith, Modernity, Technology and Tourism!
– PM @narendramodi
Watch full video:https://t.co/kMzpcX2Olq pic.twitter.com/h8DUocNv2V
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
किन स्टेशन पर रूकेंगी ये ट्रेनें
बता दें कि हैदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी। हालांकि, उद्घाटन पर चलने वाली ट्रेन नलगोंडा, मिरयालग, पिदुगुराला, गुंटूर, चिराला, ओंगोल, तेनाली, बापटला, नेल्लोर और गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी।
Prime Minister Shri @narendramodi interacts and shares heartwarming moments with school students onboard the Vande Bharat Express in Telangana!#SwagatamModiJi pic.twitter.com/UdoiFruB2b
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
जानें टाइमिंग और टिकट की कीमत
वहीं, वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 6 बजे चलेगी, जो नलगोंडा 07.19 बजे, गुंटूर 09.45 बजे, ओंगोल 11.09 बजे, नेल्लोर दोपहर 12.29 बजे और तिरुपति दोपहर तिरुपति से यह ट्रेन 15.15 बजे, नेल्लोर 17.20 बजे, ओंगोल 18.30 बजे, गुंटूर 19.45 बजे, नलगोंडा 22.10 बजे और सिकंदराबाद 23.45 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा अगर वंदे भारत एक्सप्रेस टेन के टिकट की बात करें, तो इसकी टिकट 1150 रुपए से शुरू होगी।
जानें, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत
यह सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में से एक है। यह ट्रेन 51 सेकेंड में 100 किमी का रफ्तार तय करने की क्षमता रखती है। यह वातानुकूलित ट्रेनें हैं। इसमें सभी दरवाजें स्वाचालित हैं। इन्हें 180 डिग्री की क्षमता से घुमाया जा सकता है। इसके साथ ही ट्रेन में हर प्रकार की सुविधाएं भी निहित है। बहरहाल, अब ट्रेन में सफर करने के बाद लोगों का अनुभव कैसा रहता है। यह देखने वाली बात होगी।