नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज़ हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे सत्य के उजागर होने का एक प्रभावशाली माध्यम बताया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से आलोक भट्ट नामक यूजर का एक पोस्ट रीपोस्ट करते हुए लिखा, “यह अच्छी बात है कि यह सच सामने आ रहा है, और वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है। आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!
Well said. It is good that this truth is coming out, and that too in a way common people can see it.
A fake narrative can persist only for a limited period of time. Eventually, the facts will always come out! https://t.co/8XXo5hQe2y
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
पीएम मोदी ने क्या लिखा?
आलोक भट्ट के पोस्ट में गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर का जिक्र किया गया था। उन्होंने लिखा था कि यह फिल्म उन 59 लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने गोधरा कांड में अपनी जान गंवाई थी। पोस्ट में फिल्म को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए लिखा गया कि यह घटना के तथ्यों को सामने लाने में मदद करती है।
Why I feel the film #SabarmatiReport is a must watch. Let me share my views:
1. The effort is particularly commendable because it brings out the important truth of one of the most shameful events in our recent history.
2. The makers of the film handled this issue with a lot of… pic.twitter.com/Pb5uHfpj48
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) November 17, 2024
इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने शुरुआत में “वेल सेड” लिखा और फिल्म के माध्यम से सच के सामने आने की तारीफ की।
गोधरा कांड पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
यह फिल्म साल 2002 में 27 फरवरी को गुजरात के गोधरा में हुए भीषण अग्निकांड पर आधारित है। उस दिन साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी को आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 कारसेवक मारे गए थे। इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिसमें लगभग 1000 लोगों की जान गई थी। गौरतलब है कि गोधरा कांड के समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। घटना के कुछ दिन बाद उन्होंने 2 मार्च को एक आयोग का गठन किया था, जिसका काम इस घटना की जांच करना था।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। इसमें विक्रांत मैसी ने पत्रकार की भूमिका निभाई है। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आई हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली, लेकिन वीकेंड पर इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।