नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर रमन सिंह सरकार पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने रमन सिंह सरकार को एक भ्रष्टाचारी और जनता के हितों पर कुठाराघात करने वाली सरकार बताया। पीएम मोदी ने वादा किया कि अगर बीजेपी की सरकार प्रदेश में आती है, तो सभी वादे पूरे कर जाएंगे। चहुंओर विकास की बयार बहेगी। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको तफलीस से बताते हैं कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा?
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा कि ”गरीबों के साथ कांग्रेस जितना अन्याय किसी ने नहीं किया…कोविड महामारी के दौरान मैंने सभी को मुफ्त राशन देने का फैसला किया…लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इसमें भ्रष्टाचार किया…घोटाला किया”
#WATCH | “No one has done as much injustice with the poor, as much as Congress… During the Covid pandemic, I decided to provide free rations to all… But Chhattisgarh’s Congress government did corruption in it… They did a scam in this too…”, says PM Narendra Modi at… pic.twitter.com/4tm09fRIBE
— ANI (@ANI) September 30, 2023
पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, ‘”मैंने जो एक और गारंटी दी थी, उसे पूरा किया। अब लोकसभा और विधानसभा में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। बीजेपी के शासन में नारी शक्ति अधिनियम अब एक वास्तविकता है। और हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर हस्ताक्षर किए और इसे बनाया।” यह कल कानून बन गया… लेकिन महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है… यह 30 साल से लंबित था… कांग्रेस और उसके सहयोगी गुस्से से भरे हुए हैं। उन्हें लगता है कि सभी महिलाएं मोदी को ही आशीर्वाद देंगी… वे आपकी एकता और जागरूकता से डर गए हैं… उन्होंने एक नई नौटंकी शुरू कर दी है। वे महिलाओं को जातियों में बांटना चाहते हैं… मैं छत्तीसगढ़ की महिलाओं से अनुरोध करता हूं कि यह एक ऐसा निर्णय है जिसका असर अगले हजारों वर्षों पर पड़ेगा… मेरा अनुरोध है उनके झूठ में न फंसें…”,
#WATCH | “I completed one more guarantee that I had given. Now in Lok Sabha and Vidhan Sabha, 33% of seats would be reserved for women. Under BJP’s rule, Nari Shakti Adhiniyam is now a reality. And our President Droupadi Murmu signed it and made it a law yesterday… But the… pic.twitter.com/pYnNqdYOaj
— ANI (@ANI) September 30, 2023
पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, ‘”कांग्रेस शासन के दौरान, रेलवे के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। लेकिन इस साल, भाजपा ने 6000 करोड़ रुपये दिए हैं… यह ‘मोदी मॉडल’ है, यह छत्तीसगढ़ के लिए मेरा प्यार है। यह मेरी प्रतिबद्धता है छत्तीसगढ़ का विकास। हम जल्द से जल्द रेलवे ट्रैक को विद्युतीकृत करने का प्रयास कर रहे हैं… यह भाजपा ही है जिसने छत्तीसगढ़ को आधुनिक वंदे भारत ट्रेन दी…”,
#WATCH | “During the Congress rule, Rs. 300 crores were allocated for the railways. But this year, the BJP has given Rs. 6000 crores… This is ‘Modi Model’, this is my love for Chhattisgarh. This is my commitment to Chhattisgarh’s development. We are trying to electrify the… pic.twitter.com/1tdLyElu8h
— ANI (@ANI) September 30, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘”यह मेरी गारंटी है कि आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं… आपके सपने तभी पूरे होंगे जब यहां भाजपा की सरकार होगी। हम दिल्ली से कितनी भी कोशिशें कर लें, यहां कांग्रेस उन प्रयासों को विफल कर देती है। पिछले पांच वर्षों में ,छत्तीसगढ़ को यहां हजारों करोड़ रुपए मिले। सड़क, रेल, बिजली और विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए हमने राज्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी। डिप्टी सीएम ने कहा, यह एक सार्वजनिक सभा है… सार्वजनिक जीवन में, वास्तविकताएं छुपाया नहीं जा सकता। अगर डिप्टी सीएम कहते हैं कि दिल्ली अन्याय नहीं करती, तो यह सबके लिए खुशी की बात होनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस में तूफान आ गया। भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। वे या तो रुकी हुई हैं या फिर रुकी हुई हैं।…”,
#WATCH | “It is my guarantee that your dreams are my resolution… Your dreams will be fulfilled only when there is a BJP government here. No matter how many efforts we make from Delhi, the Congress here fails those efforts. In the last five years, Chhattisgarh got thousands of… pic.twitter.com/6SiSzxEsub
— ANI (@ANI) September 30, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि,'”छत्तीसगढ़ में बदलाव तय है। यहां जो उत्साह दिख रहा है, वह बदलाव का ऐलान है। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के अत्याचारों को अब और नहीं सहने का फैसला कर लिया है।”
#WATCH | “Change is finalised in Chhattisgarh. The excitement seen here is the declaration of change. People of Chhattisgarh have decided to not tolerate Congress’ atrocities anymore”, says PM Narendra Modi at ‘Parivartan Maha Sankalp Rally’ in Chhattisgarh’s Bilaspur. pic.twitter.com/rV39hmfUsh
— ANI (@ANI) September 30, 2023
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends the ‘Parivartan Maha Sankalp Rally’ in Chhattisgarh’s Bilaspur. pic.twitter.com/cqsU3dpg6z
— ANI (@ANI) September 30, 2023