newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Security Breach: मैसूर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, जांच में जुटी पुलिस, जानें पूरा माजरा

PM Modi Security Breach: मैसूर में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान किसी अज्ञात शख्स ने मोबाइल फेंक दिया। हालांकि, कोई घबराने वाली बात नहीं है। इससे पहले हुबली में पीएम मोदी को किसी बच्चे ने माला पहनाने की कोशिश की ग थी और ऐसा उसने निर्धारित सुरक्षा घेरे को तोड़कर किया था, जिसके बाद उस बच्चे को रोक दिया गया था और उसके हाथ से माला लेकर उसे फॉरेंसिक साइंस लैब जांच के लिए भेज दिया गया था।

नई दिल्ली। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो किया। इस बीच उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है। हालांकि, प्राथमिक जांच के आधार पर कोई गंभीर बात निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन ध्यान रहे कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब कर्नाटक में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है। इससे पहले कर्नाटक में ही रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसे लेकर कहीं ना कहीं अब उनकी सुरक्षा में जुटे कर्मियों  को कायदे से संतर्क हो जाना चाहिए।


बता दें कि मैसूर में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान किसी अज्ञात शख्स ने मोबाइल फेंक दिया। हालांकि, कोई घबराने वाली बात नहीं है। इससे पहले हुबली में पीएम मोदी को किसी बच्चे ने माला पहनाने की कोशिश की थी और ऐसा उसने निर्धारित सुरक्षा घेरे को तोड़कर किया था।


जिसके बाद उस बच्चे को रोक दिया गया था और उसके हाथ से माला लेकर उसे फॉरेंसिक साइंस लैब जांच के लिए भेज दिया गया था, लेकिन राहत की बात यह रही कि उसमें कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। बाद में उस बच्चे से मामले के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि वो प्रधानमंत्री को महज सम्मान के रूप में माला पहनाना चाहता था। इसके अलावा उसकी कुछ और मंशा नहीं थी, लेकिन सुरक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे रोक दिया गया था।

इससे पहले पंजाब में भी पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब पीएम मोदी हुसैनावाल फ्लाइओवर से वापस लौट आए थे और पंजाब के अधिकारियों को यह भी कह दिया था कि आप लोग जाकर अपने मुख्यमंत्री से कह देना कि मोदी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गया है। बता दें कि उस वक्त पंजाब की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर चरणजीत सिंह चन्नी बैठे थे। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तो जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। गत दिनों इसी मामले में पंजाब सरकार से रिपोर्ट भी मांगी गई थी।