newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi’s Visit To Three States: विपक्ष की नींव हिलाने के लिए मार्च के पहले दिन तैयार PM मोदी, तीन राज्यों में करेंगे जनसभा

PM Modi’s Visit To Three States: पीएम मोदी का दौरा पश्चिम बंगाल में इसलिए भी अहम है क्योंकि बीते कल ही पश्चिम बंगाल  पुलिस ने संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया है। इस मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी ममता की सरकार को घेर रही है।

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनावों की तैयारी हर पार्टी कर रही है। सीटों को लेकर दलों में मंथन भी हो रहा है। ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि लोकसभा चुनावों में बहुत कम ही समय बचा है। मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए ही आज पीएम मोदी विपक्ष के गढ़ों में घुसकर उन पर वार करने वाले हैं। पीएम मोदी आज से दिन राज्यों का दौरा करेंगे और जनसभाएं भी करेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा 1 और 2 मार्च का होने वाला है।

क्या है पूरा शेड्यूल

आज पीएम मोदी  तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल के राज्यों दौरा करेंगे और जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई प्रोजेक्ट्स की नींव भी रखेंगे। 1 मार्च को पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 11 बजे  झारखंड पहुंचेंगे। जहां वो  धनबाद के सिंदरी में जनसभा करेंगे। माना जा रहा है कि वहां पीएम मोदी 35,700 करोड़ रुपये विकास योजना की नींव रखेंगे। इसके अलावा झारखंड में पीएम मोदी  3 नई ट्रेनों का भी शिलान्यास करेंगे।  जिसके बाद दोपहर 3 बजे पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंचेंगे और वहां भी नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

शाहजहां शेख के मुद्दे पर घिर सकती है बंगाल सरकार

पीएम मोदी का दौरा पश्चिम बंगाल में इसलिए भी अहम है क्योंकि बीते कल ही पश्चिम बंगाल  पुलिस ने संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया है। इस मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी ममता की सरकार को घेर रही है और आज भी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमलावर होंगें। ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी मुलाकात कर सकते हैं लेकिन इसकी कोई सही पुष्टि नहीं है।