newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पीएम मोदी बने दुनिया के पहले प्रधानमंत्री, जिनके यूट्यूब पर हुए 2 करोड़ सब्सक्राइबर

जी हां… आपको बता दें कि उनके यूट्यूब चैनल को 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं और दिन प्रतिदिन जिस तरह से ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए लगताा है कि वो दिन दूर नहीं है ,जब आंकड़ा भी पार कर लिया जाएगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूमार लोगों के सिर किस कदर चढ़कर बोल रहा है। इस बात का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि बहुत ही कम समय में पीएम मोदी यूट्यूब पर अपनी बादशाहत कामय कर चुके हैं। जी हां…आपको बता दें कि उनके यूट्यूब चैनल को 2 करोड़ से भी अधिक लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं और जिस तरह से प्रतिदिन ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए लगता है कि वो दिन दूर नहीं है, जब यह आंकड़ा भी पार हो जाएगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री एक ऐसे राजनेता हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फेसबुक हो या ट्विटर। मुख्तलिफ मंचों पर उनकी सक्रियता की खूब चर्चा होती है। हर समसामयिक मसलों की जानकारी भी वो सोशल मीडिया के मार्फत देने ही मुनासिब समझते हैं। शायद इसी का नतीजा है कि आज उनके यूट्यूब चैनल को 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। इसी कीर्तिमान के साथ वो दुनिया के ऐसे पहले राजनेता बन चुके हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर लोगों का सैलाब उमड़ रहा है।

प्रधानमंत्री खुद कई दफा सार्वजनिक मंचों से लोगों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की अपील कर चुके हैं। वो कई दफा लोगों को सोशल मीडिया के फायदे गिना चुके हैं और इससे होने वाले नुकसानों के प्रति भी आगाह कर चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जब उन्होंने देश की कमान संभाली है, तभी से उन्होंने लोगों को डिजिटली रूप से फ्रैंडली करने का जिम्मा अपने कांधों पर उठा लिया और शायद इसी का नतीजा है कि आज उनके यूट्यूब चैनल को 2 करोड़ से भी अधिक लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।