newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना संकट को लेकर PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा

COVID-19: शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना से उपजे हालातों और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और नीति आयोग से जुड़े सीनियर अफसर शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है। एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर ने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ देश को इस परेशानी से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिन-रात इसपर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना से पैदा हुए हालात की गंभीरता को समझकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी  देश में कोरोना से उपजे हालातों और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और नीति आयोग से जुड़े सीनियर अफसर शामिल हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात तौकते के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए आज बैठक करेंगे। सरकार और एनडीएमए के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।