
रामगुंडम। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दक्षिण दौरे पर हैं। कल वो कर्नाटक और तमिलनाडु में थे। आज तेलंगाना पहुंचे। मोदी के तेलंगाना पहुंचने से पहले उनके अपमानजनक पोस्टर लगाए गए। ये पोस्टर तेलंगाना के रामगुंडम में लगे दिखे। इनमें से एक में मोदी को रावण जैसा बताया गया। जबकि, एक अन्य पोस्टर में नोटबंदी के मसले पर मोदी को निशाना बनाया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पोस्टर नहीं हटवाए थे। साथ ही कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया था। मोदी को रावण जैसा जिस पोस्टर में दिखाया गया, उसमें इसकी वजह वादे पूरे न होना बताया गया है। इसमें मोदी के चेहरे के साथ दस सिर लगाए गए। हर एक सिर में वादे लिखे हुए थे।
जिस दूसरे पोस्टर के जरिए मोदी पर निशाना साधा गया, उसमें नोटबंदी के बाद उनके बयान को आधार बनाया गया। मोदी ने नोटबंदी के बाद विपक्ष के सवालों पर कहा था कि अगर मेरा ये कदम 50 दिन में असर न दिखाए, तो मुझे चौराहे पर जिंदा जला देना। इसी बयान को मोदी की तस्वीर के साथ बड़े बड़े अक्षरों में इस पोस्टर पर छापा गया है। बता दें कि तेलंगाना में सरकार चला रही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) लगातार बीजेपी और मोदी के खिलाफ बयानबाजी करती रहती है।
उधर, टीआरएस के सुप्रीमो और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर मोदी के कार्यक्रमों से दूरी बनाने का एलान कर दिया। टीआरएस की ओर से कहा गया कि मोदी के कार्यक्रमों में राव नहीं जाएंगे। चंद्रशेखर राव ने दरअसल पिछले कुछ महीनों से बीजेपी विरोध शुरू किया है। वो विपक्षी नेताओं के साथ गठजोड़ बनाकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी और बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, हर सीएम को पीएम के कार्यक्रम में जाना जरूरी होता है। साथ ही पीएम के राज्य पहुंचने पर उनका स्वागत करने वालों में वहां के सीएम भी रहते हैं।