newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Expressed Concern About Joe Biden’s Health : जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

PM Narendra Modi Expressed Concern About Joe Biden’s Health : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के डॉक्टरों के मुताबिक कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की है।

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के डॉक्टरों के मुताबिक कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूँ। हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी संवेदनाएँ डॉ. जिल बाइडेन (जो बाइडेन की पत्नी) और उनके परिवार के साथ हैं।

जो बाइडेन के कार्यालय की तरफ से उनकी तबीयत को लेकर बताया गया है कि पिछले कुछ समय से उन्हें पेशाब से संबंधी समस्या हो रही थी। डॉक्टरों ने जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ का पता लगाया, बाद में उसमें कैंसर की पुष्टि हुई। डॉक्टर अत्याधुनिक हार्मोन थेरेपी के जरिए इस बीमारी को कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे हैं। वैसे जो बाइडेन का पहले भी कैंसर से आमना सामना हो चुका है। साल 2023 में जो बाइडेन जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब  उन्हें स्किन कैंसर हुआ था। व्हाइट हाउस के डॉक्टरों के मुताबिक उनकी छाती पर बेसल सेल कार्सिनोमा पाया गया था। हालांकि वह  एक सामान्य प्रकार का त्वचा कैंसर था। उस घाव को सर्जरी के जरिए हटा दिया गया था।

बाइडेन को अब एक बार फिर कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया है। बता दें कि इससे पहले जो बाइडेन के बड़े बेटे ब्यू बाइडेन की मौत साल 2015 में ब्रेन कैंसर की वजह से मृत्यु हुई थी। प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाले आम कैंसर की बीमारी है। इसमें प्रोस्टेट ग्रंथि की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और अनियंत्रित रूप से विभाजित होकर ट्यूमर बनाती हैं, इसे ही प्रोस्टेट कैंसर कहते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार उनके देश में कैंसर से पुरुषों की होने वाली मौतों में प्रोस्टेट कैंसर दूसरी प्रमुख वजह है।