newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Spoke To Myanmar’s General Min Aung Hlaing : पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात कर जताई संवेदना, भारत ने भेजी है राहत सामग्री

PM Narendra Modi Spoke To Myanmar’s General Min Aung Hlaing : मोदी ने म्यांमार को हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने जनरल ह्लाइंग से कहा कि एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से फोन पर बात कर संवेदना जताई है। उन्होंने इस कठिन समय में हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने म्यांमार के जनरल को बताया कि भारत की तरफ से राहत सामग्री भेजी जा रही है। म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के चलते लगभग 1000 लोगों की मौत की खबर है जबकि इससे ज्यादा लोग घायल हैं। इमारतें, घर ध्वस्त हो जाने से बड़ी संख्या में लोग लापता भी जो संभवत: मलबे में दबे हैं। युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के जनरल ह्लाइंग से कहा कि एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के ‘सी130जे’ सैन्य परिवहन विमान से म्यांमार के शहर यांगून में भारत ने राहत सामग्री भेजी है। राहत सामग्री की पहली खेप पहुंच चुकी है और दो और खेप जल्द ही भिजवाई जाएंगी। म्यांमार में भारतीय राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सामग्री यांगून के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी।

भारत की ओर से भेजी गई इस राहत सामग्री में रेडी टू ईट खाना, स्लीपिंग बैग, कंबल, गद्दे, टेंट, दवाइयां, मेडिकल संबंधी कुछ जरूरी सामान, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, वाटर प्यूरीफायर समेत तमाम चीजे हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू होने की जानकारी देते दी थी। उन्होंने बताया था कि भारत से सहायता की पहली खेप म्यांमार के यांगून हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि कल म्यांमार और बैंकॉक में आए तेज भूकंप की वजह से भारी तबाही हुई है।