नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत आज झारखंड के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से बात की और विधानसभा चुनाव को लेकर उनमें जोश भरा। पीएम ने लगभग 45 मिनट की बात चीत में झारखंड के अलग-अलग बूथों पर काम करने वाले बहुत से बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधे वार्तालाप की। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनके समर्पण का ही नतीजा है जिससे जेएमएम और कांग्रेस परेशान हैं।
झारखंड के विकास के लिए समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर अत्यंत गर्व महसूस कर रहा हूं। आपकी मेहनत से भाजपा-एनडीए की जीत निश्चित है। #MeraBoothSabseMajboothttps://t.co/YMn0kvGr1j
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2024
पीएम बोले, यूं तो झारखंड राज्य संसाधनों और संभावनाओं से समृद्ध है, लेकिन जेएमएम सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है। इसलिए हमें झारखंड को भ्रष्टाचार और माफियाओं के प्रभाव से छुटकारा दिलाना होगा। झारखंड को ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत के साथ विकसित करने के लिए बीजेपी की ‘डबल इंजन सरकार’ की जरूरत है। मोदी ने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं की सहायता के बिना इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर लोगों के साथ जुड़ने और उनसे व्यक्तिगत संबंध बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीएम ने बताया कि पहले चरण के मतदान के दिन 13 नवंबर को वो एक बार फिर झारखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान राजमहल के एक बूथ कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को बताया कि प्रदेश में पेपर आउट होने और रोजगार के लिए परेशान युवा जेएमएम सरकार से खिन्न हैं और उनको बीजेपी से उम्मीद दिख रही है। पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से आग्रह किया, कि मतदान को एक उत्सव बनाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया, पहले मतदान करें, फिर जलपान का आनंद लें और मतदाताओं को भी यही संदेश दें। मोदी ने आश्वासन दिया कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनने के बाद सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।