नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत देशभर के 71 हजार से अधिक युवाओं को आज नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज आपके जीवन की नई शुरुआत हो रही है। आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है ये अपने आप में रिकॉर्ड है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों को रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किया। pic.twitter.com/3D3Ov1rWyv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
मोदी बोले, पिछली किसी भी सरकार ने इस तरह मिशन मोड में युवाओं को स्थाई नौकरी नहीं दी। आज लाखों युवा न केवल सरकारी नौकरियाँ हासिल कर रहे हैं, बल्कि ये नौकरियाँ पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। पीएम ने बताया कि कल देर रात मैं कुवैत से लौटा, जहां मैंने युवा भारतीयों और पेशेवरों के साथ व्यापक चर्चा और बातचीत की। अब, यहां लौटने पर मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ है। यह वास्तव में एक बहुत ही सुखद संयोग है। आज आप जैसे हजारों युवाओं के लिए एक नई शुरुआत हुई है, आपके वर्षों के सपने सच हो गए हैं और आपकी कड़ी मेहनत सफल हुई है।
Watch: PM Narendra Modi says, “In the past one and a half years, our government has provided permanent government jobs to nearly 10 lakh youth. This is a significant record in itself. No previous government has provided permanent jobs to the youth in mission mode like this.… pic.twitter.com/uF2VtpkB7L
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, आज चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती भी है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इसी साल उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मनित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज के दिन को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाते हैं, आज मैं देश के अन्नदाताओं को नमन करता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है। आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है । आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।
Watch: PM Narendra Modi says, “I returned from Kuwait late last night, where I had extensive discussions and interactions with young Indians and professionals. Now, upon returning here, my first program is with the youth of the country. This is indeed a very pleasant coincidence.… pic.twitter.com/e7kMy9C7eh
— IANS (@ians_india) December 23, 2024