newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi At Employment Fair : पीएम नरेंद्र मोदी ने नए साल से पहले युवाओं को दी सौगात, 71 हजार से अधिक लोगों को बांटे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

PM Narendra Modi At Employment Fair : मोदी बोले, पिछले 10 वर्षों से सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है ये अपने आप में रिकॉर्ड है। पिछली किसी भी सरकार ने इस तरह मिशन मोड में युवाओं को स्थाई नौकरी नहीं दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत देशभर के 71 हजार से अधिक युवाओं को आज नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज आपके जीवन की नई शुरुआत हो रही है। आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है ये अपने आप में रिकॉर्ड है।

मोदी बोले, पिछली किसी भी सरकार ने इस तरह मिशन मोड में युवाओं को स्थाई नौकरी नहीं दी। आज लाखों युवा न केवल सरकारी नौकरियाँ हासिल कर रहे हैं, बल्कि ये नौकरियाँ पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। पीएम ने बताया कि कल देर रात मैं कुवैत से लौटा, जहां मैंने युवा भारतीयों और पेशेवरों के साथ व्यापक चर्चा और बातचीत की। अब, यहां लौटने पर मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ है। यह वास्तव में एक बहुत ही सुखद संयोग है। आज आप जैसे हजारों युवाओं के लिए एक नई शुरुआत हुई है, आपके वर्षों के सपने सच हो गए हैं और आपकी कड़ी मेहनत सफल हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती भी है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इसी साल उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मनित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज के दिन को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाते हैं, आज मैं देश के अन्नदाताओं को नमन करता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है। आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है । आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।