newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Alert: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन मोड में केंद्र सरकार, PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Coronavirus Alert: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, बीते 24 में भारत में कोविड-19 के 1,134 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7.026 से हो गई है। 24 घंटे में 5 लोगों ने कोरोना महामारी से दम तोड़ा है। देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.09% दर्ज की गई है।

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी हैं। देश में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है। बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक्शन मोड में आ गई है। सरकार भी कोविड के बढ़ते को लेकर पहले ही एक्टिव हो गई है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक आज शाम साढ़े 4 बजे पीएम मोदी ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक में कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, बीते 24 में भारत में कोविड-19 के 1,134 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7.026 से हो गई है। 24 घंटे में 5 लोगों ने कोरोना महामारी से दम तोड़ा है। देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.09% दर्ज की गई है। इसके अलावा की चिंता बढ़ने वाली बात ये है कि H2N3 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो कि पूरे देशवासियों के लिए टेंशन की बात है।

मंगलवार को देश में कोरोना के 699 केस दर्ज किए थे इस अवधि में 2 मरीजों ने अपनी जान गवाई थी। वहीं कल के मुकाबले बुधवार को कोविड 19 के 400 से ज्यादा केस सामने आए है। दिल्ली, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक-एक लोगों ने जान गवाई है। देश में अब तक 220.65 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से चलाया जा रहा है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलग-अलग राज्यों की सरकार गाइडलाइन जारी भी कर चुकी है।