नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमुई में आदिवासियों के भगवान माने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अक्सर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय आदिवासी कलाकारों द्वारा उनके पारम्परिक वाद्ययंत्रों को बजाकर मोदी का स्वागत किया जा रहा था और पीएम हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन कर रहे थे। तभी अचानक पीएम मोदी ने एक आदिवासी कलाकार से वाद्य यंत्र ले लिया और खुद ही उसे बजाने लगे। मोदी ने अन्य वाद्ययंत्रों की ताल से ताल मिलाते हुए उसे बजाया। पीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
#WATCH | Jamui, Bihar: Prime Minister Narendra Modi welcomed by locals in a traditional way. PM also tried his hands on a traditional dhol.
PM Modi unveiled a commemorative coin and postal stamp in honour of Bhagwan Birsa Munda today. He also inaugurated and laid the foundation… pic.twitter.com/tnkQF2uXVr
— ANI (@ANI) November 15, 2024
वैसे यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने किसी वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया हो। इससे पहले कई मौकों पर कई बार पीएम ऐसा काम कर चुके हैं। जुलाई में रूस की यात्रा के दौरान जब वहां होटल के बाहर महाराष्ट्रियन कलाकारों के द्वारा पीएम का स्वागत किया जा रहा था तब भी पीएम खुद ढोल बजाने लगे थे। पीएम का वो वीडियो भी जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ था। इसके अलावा और भी कई मौकों पर पीएम अपने अलग-अलग अंदाज दिखाते रहे हैं।
#WATCH | Jamui, Bihar: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Bhagwan Birsa Munda and tries his hands on a traditional dhol
PM Modi will unveil a commemorative coin and postal stamp in honour of Bhagwan Birsa Munda today. He will also inaugurate and lay the foundation… pic.twitter.com/tlHDB1b9iu
— ANI (@ANI) November 15, 2024
पीएम मोदी ने इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस दौरान उन्होंने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य आदिवासी समुदायों का उत्थान करना और ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। आपको बता दें कि इससे पहले आज दिल्ली में आईएसबीटी बस अड्डे के बाहर स्थित सराय काले खां चौक का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया गया है। इसके अलावा आईएसबीटी चौक के पास बांसेरा पार्क में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया है।