newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPPSC PCS Pre Exam New Date Announced : यूपी पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 22 दिसंबर को होगा एग्जाम

UPPSC PCS Pre Exam New Date Announced : प्रयागराज में अपनी मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन आज लगातार पांचवें दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स आरओ-एआरओ परीक्षा भी एक दिन में कराए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है जब तक इस पर फैसला नहीं होगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपी पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। अब 22 दिसम्बर को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा का समय सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक रखा गया है। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। इससे पहले पीसीएस प्री की परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर को होनी थी जिसे स्टूडेंट्स की मांग के कारण कल रद्द कर दिया गया था। वहीं आरओ और एआरओ की परीक्षा को भी स्थगित कर परीक्षा संचालन के लिए एक समिति के गठन का निर्देश सीएम ने दिया है।

दूसरी तरफ, सरकार द्वारा मांग माने जाने के बाद भी प्रयागराज में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स आज पांचवें दिन अभी भी डटे हुए हैं और उनका प्रदर्शन जारी है। दरअसल इन प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स का कहना है कि सरकार ने पीसीएस परीक्षा के संबंध में तो उनकी मांग मान ली लेकिन आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर समिति गठित कर दी। अब यह समिति सभी पहलुओं पर विचार के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। तब परीक्षा की नई तिथि का ऐलान होगा। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक आरओ-एआरओ परीक्षा के संबंध में फैसला नहीं हो जाता तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

आरओ-एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी। छात्रों की मांग है कि इसे भी पीसीएस प्री की तरह ही एक दिन में आयोजित किया जाए। आपको बता दें कि कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स की मांग पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को निर्देश दिया था कि छात्रों से बातचीत के जरिए उनके हित में जो भी संभव हो वह फैसला लिया जाए। इसके बाद पीसीएस प्री एग्जाम को दो दिन में कराने की जगह एक दिन में कराने का और आरओ-एआरओ परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का आदेश जारी किया गया था।