newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On Congress: ‘कांग्रेस सरकार बनाती रही लेकिन भारत का भविष्य बनाना भूल गई’, पीएम मोदी का देश की सबसे पुरानी पार्टी पर फिर निशाना

PM Modi On Congress: मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का कांग्रेस का कोई एजेंडा ही नहीं था। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि आज भी कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे नहीं सोचती है। हाल के दिनों में मोदी पहले भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते रहे हैं।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। छत्तीसगढ़ में पावर प्लांट समेत देश के कई राज्यों में सहकारिता संबंधी योजनाओं की शुरुआत करने के कार्यक्रम में मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बार-बार सरकार बनाने के बाद भी कांग्रेस भविष्य का भारत बनाना भूल गई। मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का कांग्रेस का कोई एजेंडा ही नहीं था। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि आज भी कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे नहीं सोचती है।

पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार के कामकाज का हिसाब जनता को दिया। उन्होंने हाल ही में लागू किए गए पीएम सूर्य घर बिजली योजना के बारे में बताया। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने की तैयारी है। इन सौर ऊर्जा पैनल को लगाने में होने वाले खर्च में केंद्र सरकार सब्सिडी देगी। साथ ही योजना के तहत शामिल हर घर को बिजली बिल में 300 यूनिट तक की छूट भी दी जाएगी।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कई बातें भी कहीं। उन्होंने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति को मजबूत करने से होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक बुनियादी ढांचे से मजबूत की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता से कांग्रेस को हटाया। चुनाव में पीएम मोदी का ही चेहरा आगे रखकर बीजेपी लड़ी थी।