newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Talked to CM Yogi Regarding Hathras Incident : हाथरस हादसे के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से की बात, जर्मनी के राजदूत ने भी जताई संवेदना

PM Narendra Modi Talked to CM Yogi Regarding Hathras Incident : हृदय विदारक घटना के बाद हर तरफ बस चीख-पुकार और एंबुलेंस के सायरनों का शोर सुनाई दे रहा है। रोते-बिलखते लोग अपने परिजनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और शवों में अपनों को खोज रहे हैं। इस भयावह मंज़र को देखकर हर किसी का दिल बैठा जा रहा है।

नई दिल्ली। यूपी के हाथरस के सिंकदराराऊ में सत्संग के दौरान भगदड़ की हृदय विदारक घटना के बाद हर तरफ बस चीख-पुकार और एंबुलेंस के सायरनों का शोर सुनाई दे रहा है। रोते-बिलखते लोग अपने परिजनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और शवों में अपनों को खोज रहे हैं। इस भयावह मंज़र को देखकर हर किसी का दिल बैठा जा रहा है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद से निकलने के तुरंत बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन किया और उनसे इस पूरे मामले की जानकारी ली। मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं, भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने भी घटना पर अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाथरस में हुई दुखद घटनाओं से बहुत दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। हमें उम्मीद है कि घायलों तक मदद जल्द पहुंचेगी।

उधर, यूपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का कहना है कि एडीजी जोन और कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जो इस घटना की पूरी जांच करेगी। हाथरस से बीजेपी सांसद अनूप प्रधान का कहना कि यह निश्चित तौर पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने जिले के अधिकारियों, विधायक और एसपी से बात की है। फिलहाल, हमारे पास मृतकों के कोई सटीक आंकड़े नहीं हैं। पीड़ितों को चिकित्सा सहायता मिल रही है। केंद्र और राज्य सरकारें पीड़ितों साथ हैं। दूसरी तरफ, सत्संग के पंडाल का घटना से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पंडाल में कई हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी।