newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi To ANI : इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध करने वालों को होगा पछतावा, पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में किया दावा, जानिए और क्या कहा

PM Narendra Modi To ANI : राम मंदिर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष के लिए यह एक राजनीतिक हथियार था। अब राम मंदिर बन गया है, इसलिए मुद्दा उनके हाथ से निकल गया है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी बॉन्ड के कारण आपको पैसे का पता चल रहा है। अगर बॉन्ड न होते तो ये कैसे पता चलता कि किस कंपनी ने किसे कितना पैसा दिया, कब दिया, कहां दिया? पीएम बोले, ईमानदारी से कहूं तो इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध करने वाले हर किसी को इसका पछतावा होगा। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कही। इस इंटरव्यू की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं और आज शाम 5 बजकर 30 मिनट पर इस पूरे इंटरव्यू का टेलीकास्ट होगा। पीएम ने अभी हाल ही में माइक्रोसाफ्ट के बिल गेट्स को भी एक इंटरव्यू दिया था इसमें उन्होंने एआई, जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि आप हमेशा कहते हैं कि 2024 नहीं 2047 मेरा लक्ष्य है तो 2047 तक क्या होने वाला है। इस पर मोदी ने कहा कि हमको विकास की गति भी बढ़ानी है और स्केल भी बढ़ाना है। मोदी बोले, देश के सामने एक अवसर है। एक कांग्रेस का पांच-छह दशक का काम और मेरा सिर्फ दो दशक का काम। यह पूछे जाने पर कि क्या हम भारत में टेस्ला कारें, स्टारलिंक देख सकते हैं इस पर पीएम मोदी ने कहा, एलन मस्क मोदी के समर्थक हैं यह एक बात है, लेकिन मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं। जब पीएम से पूछा गया कि जैसे पहले बोला जाता था इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा, अब बोला जाता है मोदी इज भारत और भारत इज मोदी, तो क्या हम इस लेवल पर पहुंच गए हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मां भारती का बेटा हूं।

तमिलनाडु में डीएमके के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये तो कांग्रेस से पूछना चाहिए कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है जो सनातन के खिलाफ जहर उगलने वाले की लोगों गोद में क्यों बैठे हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, डीएमके के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है और यह गुस्सा सकारात्मक तरीके से बीजेपी की ओर जा रहा है। राम मंदिर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष के लिए यह एक राजनीतिक हथियार था। अब राम मंदिर बन गया है, इसलिए मुद्दा उनके हाथ से निकल गया है।