![Narendra Modi Took Blessings Of Lalkrishna Advani, Murli Manohar Joshi : पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का लिया आशीर्वाद](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2024/06/modi-meets-advani.jpg)
नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
#WATCH | PM Narendra Modi meets Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter’s residence in Delhi. pic.twitter.com/fZtIlOj5yw
— ANI (@ANI) June 7, 2024
इसके बाद मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर गए और उनसे भी आशीर्वाद लिया। यहां से निकलकर मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलकात की।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/dp6yj3fBQc
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 7, 2024
मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनको सांसदों का समर्थन पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
Delhi: PM Narendra Modi meets former President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/ZZhMICaIUg
— IANS (@ians_india) June 7, 2024
इससे पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ईवीएम का जिक्र करते हुए विपक्ष पर तंज कसा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 4 जून को चुनाव के नतीजे आ रहे थे तो मैं काम में व्यस्त था। बाद में फोन आने लगे तो मैंने किसी से पूछा, आंकड़े वगैरह तो ठीक है, मुझे ये बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया, क्यों कि विपक्ष के लोग तय करके बैठे थे भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में से इनका विश्वास ही उठ जाए। उन्होंने लगातार ईवीएम को गालियां दीं।
#WATCH | PM Narendra Modi says, “When results were coming out on 4th June, I was busy with work. Phone calls started coming in later. I asked someone, numbers are fine, tell me EVM zinda hai ki mar gaya. These people (Opposition) had decided to ensure that people stop believing… pic.twitter.com/X6nWABhzcH
— ANI (@ANI) June 7, 2024
मोदी बोले, मुझे लगा कि विपक्ष इस बार ईवीएम की अर्थी निकालेगा लेकिन 4 जून की शाम तक ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, यह ताकत है भारत की निष्पक्षता की, यह ताकत है भारत के चुनावी तंत्र की चुनाव आयोग की। पीएम बोले, मुझे उम्मीद है कि अब 5 साल तक ईवीएम के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा, लेकिन जब हम 2029 में फिर जाएंगे, तो शायद वे फिर से ईवीएम के बारे में राग अलापेंगे। मोदी बोले, चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के काम में रुकावट के लिए हर तीसरे दिन विपक्ष ने अलग-अलग एप्लीकेशन देकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। चुनाव आयोगी की ताकत का एक बड़ा हिस्सा चुनाव के पीक आवर्स में सुप्रीम कोर्ट में लगा रहा। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।