newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Touched Feet Of BJP Candidate : पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी के तीन बार छुए पैर, सब रह गए हैरान

PM Narendra Modi Touched Feet Of BJP Candidate : इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने किसी उम्मीदवार या सार्वजनिक कार्यक्रम में किसी के पैर छुए हों, वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रैली के दौरान मंच पर बीजेपी प्रत्याशी के तीन बार पैर छू लिए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पीएम ने ऐसा क्यों किया, तो हम आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल हुआ यह कि दिल्ली के करावल नगर में मोदी आज एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स से बारी-बारी से मुलाकात की। पटपड़गंज उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने पीएम मोदी के पास पहुंचकर उनके पैर छू लिए जिस पर मोदी ने भी रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए।

पीएम मोदी को ऐसा करते देख रविंद्र सिंह नेगी खुद असहज हो गए और वहां मौजूद अन्य सभी लोग भी अचंभित रह गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने किसी उम्मीदवार या सार्वजनिक कार्यक्रम में किसी के पैर छुए हों, वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। पीएम मोदी किसी से अपने पैर छुआना पसंद नहीं करते हैं। जब भी कोई उनके पैर छूने की कोशिश करता है तो हमेशा मोदी ऐसा करने वाले को रोक देते हैं, मगर कभी-कभी जब वो सामने वाले को खुद के पैर छूने से रोक नहीं पाते वो खुद ही उसके पैर छू लेते हैं।

इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी के मंच पर बीजेपी उम्मीदवार ने पैर छुए थे तब भी मोदी ने उसके पैर छू लिए थे। इसी तरह मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान जब मोदी ने एक महिला को सम्मानित किया तो उस महिला ने मोदी के पैर छुए जिसके बाद मोदी ने खुद भी उस महिला के पैर छुए। इसी तरह दिल्ली के भारत मंडपम में भी ऐसा ही कुछ हुआ था, यहां भी एक महिला ने मोदी के हाथों पुरस्कृत होने के बाद उनके पैर छू लिए जिस पर पीएम ने कहा, पैर नहीं छूते और उन्होंने उस महिला के भी तीन बार पैर छुए थे।