newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विशाखापट्टनम हादसे पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने ने विशाखापट्टनम हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, मैंने विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार सुबह एक फॉर्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक हो गई। इस दौरान 8 लोगों के मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बात की है।

visakhapatnam gas Leak

प्रधानमंत्री मोदी ने ने विशाखापट्टनम हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, मैंने विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’ पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को फोन किया और उनसे हालात की जानकारी ली।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी विशापट्टनम हादसे पर शोक जाहिर किया है। उपराष्ट्रपति ने लिखा- ‘विशाखापट्टनम हादसे से दुखी हूं। पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की है। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘#VizagGasLeak के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मैं क्षेत्र में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करें। जिन परिवारों के सदस्यों की इसमें मौत हुई है, उनके लिए मेरी संवेदनाएं। अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’