newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi France Visit Live: पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात

PM Modi France Visit Live: वहीं,  फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे। इस बीच पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय समयनुसार पीएम मोदी शाम 7 बजकर 30 मिनट पर सिनेट पहुंचेंगे। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत फ्रांस पहुंच चुके हैं। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शमिल होंगे और वहां के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर समझौते होंगे, जिन्हें जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी।  वहीं,  फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे। इस बीच पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय समयनुसार पीएम मोदी शाम 7 बजकर 30 मिनट पर सिनेट पहुंचेंगे। जहां वे सभा को संबोधित करेंगे।

फ्रांस एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की। इस दौरान पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि पीएम मोदी का विमान ओरली हवाई अड्डे पर लैंड हुआ था। भारतीय समयनुसार पीएम मोदी रात 8:45 मिनट पर पीएम मोदी अपने समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद रात करीब 11 बजे पीएम मोदी ने प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद 0.30 बजे पीएम मोदी  राष्ट्रपति इमैमुएलस मैक्रो के साथ रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे। इस दौरान बहुत मुमकिन है कि भारत और फ्रांस के बीच कई मुद्दों पर समझौते होंगे जो कि दोनों देशों के हितों का सबब बनेंगे।

भारत और फ्रांस के बीच राफेल को लेकर डील होगी। यह डील 90 हजार करोड़ रुपए तक की हो सकती है। बता दें कि पीएम मोदी की दो दिवसीय आधिकारिक फ्रांस यात्रा के दौरान सुरक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु क्षेत्र में संलग्नता, आतंकवाद का मुकाबला, साइबर, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, तकनीकी और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। बहरहाल , अब पीएम मोदी की इस यात्रा का दोनों देशों के रिश्तों पर क्या असर पड़ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय से मुखातिब हुए। देखिए वीडियो।