newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: पांडव नगर में युवती को तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

Delhi: दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक से बातचीत बंद कर दी थी, जिससे बिफरे युवक ने युवती को जबरन अपनी कार में बैठाने की कोशिश की। बहरहाल, पुलिस अब इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक युवक द्वारा जबरन 19 वर्षीय लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, युवक ने लड़की को साथ में नए साल की पार्टी करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया, तो बिफरे युवक ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। लड़की ने मना किया, तो लड़के ने तेजाब फेंकने तक की धमकी दे दी। वहीं, मौके पर मौजूद शख्स ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है।

मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “एक आदमी ने लड़की को अपनी गाड़ी के अंदर खींचने की कोशिश की और जब लड़की ने विरोध किया तो उसे तेजाब से जलाने की धमकी दी। लड़की को चोटें भी आई हैं। कब तक यह चलेगा?” उधर, दोनों युवक युवती के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक से बातचीत बंद कर दी थी, जिससे बिफरे युवक ने युवती को जबरन अपनी कार में बैठाने की कोशिश की। बहरहाल, पुलिस अब इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि नए इस साल की शुरुआत में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। वहीं, कंझावला मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिसकी जांच जारी है। मामले में संलिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की लापरवाही सामने आई है। जिसकी जांच की जा रही है। आज मामले के संदर्भ में दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भी सौंपी है। अब रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।