newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘पत्नी बार-बार काट रही फोन…’, छुट्टी के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल ने लिखा अनोखा एप्लीकेशन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

UP: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र में सिपाही छुट्टी लेने के लिए जो वजह बताता है शायद ही आपने कभी कहीं सुनी होगी। सिपाही ने जिस अनोखे अंदाज में छुट्टी के लिए आवेदन किया वो सभी का दिल छू रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

नई दिल्ली। आज के वर्तमान दौर में सोशल मीडिया ऐसी प्लेटफॉर्म बन गया है जहां कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर यूं तो आपने इंसानों से लेकर जानवरों तक के वीडियोज और फोटोज वायरल होते हुए देखें होंगे लेकिन इस वक्त एक सिपाही का छुट्टी के लिए लिखा गया आवेदन पत्र खूब चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र में सिपाही छुट्टी लेने के लिए जो वजह बताता है शायद ही आपने कभी कहीं सुनी होगी। सिपाही ने जिस अनोखे अंदाज में छुट्टी के लिए आवेदन किया वो सभी का दिल छू रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

maharajganj police constable leave application

बता दें, मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज का है, जहां एक पुलिस सिपाही ने छुट्टी के लिए एक आवेदन पत्र लिखा। इस आवेदन पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अपने आवेदन पत्र में सिपाही ने पत्नी की नाराजगी को छुट्टी की वजह बताई है। सिपाही ने आवेदन पत्र में लिखा है कि उसकी एक महीने पहले शादी हुई है।

maharajganj police constable leave application.

विदाई के बाद वो अपनी पत्नी को छोड़ ड्यूटी पर आ गया था। छुट्टी न मिलने की वजह से उसकी पत्नी नाराज हो गई है। बार-बार फोन करने पर भी वो बात नहीं करती और फोन मेरी मां को पकड़ा देती है। इसके आगे सिपाही ने आवेदन में लिखा है कि मैंने अपनी पत्नी से भतीजे के जन्मदिन पर घर आने का वादा किया है। ऐसे में मुझे 10 जनवरी से 7 दिनों का सीएल CL दिया जाए।

up police

सिपाही का ये पत्र अब सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है। जिसने भी इस पत्र को देखा वो ये ही कह रहा है कि भाई ने तो सारा दर्द ही पत्र में लिख दिया। कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो ये कह रहे हैं कि सिपाही ने बिना मिलावट सारा सच बताया है। खैर आपको बता दें कि पत्र को देखने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे 7 दिन की बजाय 5 दिन का अवकाश दे दिया है। एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि वो पुलिसकर्मियों को उनकी जरूरत के मुताबिक छुट्टी प्रदान की जाती है। साथ में इस बात का भी ख्याल रखा जाता कि सिपाहियों की छुट्टी इस तरह से हो कि शांति व्यवस्था में कोई परेशानी सामने न आए।