नई दिल्ली। गत वर्ष जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुए दंगों के मद्देनजर इस बार भारी संख्या में पुलिस बल सहित अर्धसैनिकों बल की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस फौरन कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटैज के जरिए हर संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि इस बार जहांगीपुरी के दो रूटों पर शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी गई है। 200 मीटर के रूटों पर यात्रा निकालने की इजाजत दी गई है। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी इलाके के एच ब्लॉक पर निकाली गई शोभाय़ात्रा खत्म हो चुकी है। उधर, विश्व हिंदू परिषद की ओर से शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी गई है। इस बीच आज उत्तर पूर्वी दिल्ली में हवन पूजन संपन्न हुआ है। बता दें कि सीएए को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान उत्तर पूर्व दिल्ली हिंसा की आग में पूरी तरह झुलस गई थी। ध्यान रहे कि इससे पूर्व गत 4 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी।
इसके बाद दिल्ली पुलिस को दोबारा पत्र लिखकर यात्रा को अनुमति देने के लेकर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद पुलिस की ओर से 200 मीटर पर यात्रा निकालने की अनुमति दी गई थी। उधर, नॉर्थ वैस्ट जिला के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने कहा कि हम हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हर गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। भारी संख्या में दिल्ली पुलिस सहित अन्य अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सकें। पुलिस की तरफ से सभी संवेदनशील गली के दरवाजों पर ताले जड़ दिए गए हैं, ताकि कोई शरारती तत्व अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने में सफल ना हो सकें। वहीं, दिल्ली के अलावा अन्य हिंसाग्रस्त राज्यों की पुलिस को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कोलकाता और बिहार शामिल है। आइए, पहले कोलकाता की बात कर लेते हैं।
हावड़ा और हुबली की हिंसा से सबक लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के लिए भी कहा गया है। सीआरपीएफ कोलकाता पुलिस के चार क्षेत्रों के डिवीजन को सुरक्षात्मक मोर्चे पर सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा यूपी पुलिस को भी गत हिंसा को ध्यान में रखते हुए इस बार हनुमान जयंती को ध्यान में रखते हुए विशेष निर्देश दिए गए हैं। हर संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
ध्यान रहे कि बीते दिनों हिंसा में लिप्त लोगों को भारी सख्या में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी भी जारी भी की गई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस हिंसात्मक स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।