Wrestlers Strike: पीएम मोदी विरोध में बदला पहलवानों का धरना! प्रियंका पहुंचीं, कल लगे थे ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे

पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी बिजली और पानी की सप्लाई काट दी है। जरूरी चीजें भी पुलिस उन तक नहीं पहुंचने दे रही। वहीं, बृजभूषण का कहना है कि उनका कार्यकाल तो पहले ही खत्म हो चुका है।

Avatar Written by: April 29, 2023 9:34 am
priyanka gandhi in wrestlers dharna

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। इस धरने पर सियासत भी गरमाई हुई है। पहलवानों का धरना अब पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी सियासत का प्लेग्राउंड बनता दिख रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज सुबह धरने पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे के बगैर न्याय नहीं मिल सकता। इस धरने पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचेंगे। शुक्रवार को बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव भी पहलवानों के धरने में पहुंचे थे। पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी बिजली और पानी की सप्लाई काट दी है। जरूरी चीजें भी पुलिस उन तक नहीं पहुंचने दे रही।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ही बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत 2 एफआईआर दर्ज की थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वो प्राथमिक जांच कर रही है और यौन शोषण के पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि कमेटी का गठन खेल मंत्रालय ने किया था। इस कमेटी के सामने किसी भी आंदोलनकारी पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बयान या सबूत नहीं दिए हैं। बृजभूषण का कहना है कि उनको सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस की जांच पर एतबार है। वो जांच में सहयोग करेंगे। एक चैनल से बृजभूषण ने ये भी बीते कल कहा कि उनका कार्यकाल तो पहले ही खत्म हो चुका है।

पहलवानों के धरने का इस्तेमाल पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए भी हो रहा है। बीते कल धरने में शामिल कुछ लोगों ने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए। इस बारे में पूछे जाने पर पहलवान संगीता फोगाट ने कहा कि हम महिलाओं के अपमान से नाराज कुछ लोगों ने शायद ये नारे लगाए होंगे। वहीं, विनेश फोगाट ने कहा कि कोई भी किसी की कब्र नहीं खोद सकता। सुनिए मोदी के खिलाफ नारेबाजी और उसपर पहलवानों का क्या कहना था।

अब सबकी नजर इस पर है कि क्या दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करती है। बृजभूषण के मामले में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने दो दिन में करीब साढ़े 12 घंटे पीड़ितों से बात की थी। जबकि, पहलवानों का कहना है कि खेल मंत्री ने कुछ मिनट ही उनसे मुलाकात की और फिर फोन तक नहीं उठा रहे हैं।