newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Walkar Murder: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब का आज पॉलीग्राफ टेस्ट, मुंबई पुलिस ने शिकायत के बारे में दी ये सफाई

मुंबई में वसई पुलिस ने बताया है कि श्रद्धा वालकर ने साल 2020 की 23 सितंबर को आफताब के खिलाफ जो तहरीर दी थी, उसे 26 दिन बाद वापस ले लिया था। पुलिस के मुताबिक उस शिकायती चिट्ठी पर कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन श्रद्धा के शिकायत वापस लेने के बाद कार्रवाई बंद कर दी गई।

नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का आज पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। इसमें सेंसर आरोपी की उंगलियों, दिल और सिर पर लगाए जाते हैं। फिर सवाल पूछे जाते हैं। सेंसर से जुड़ी मशीन में हर सवाल का जवाब देते वक्त ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन और दिमागी हालत कैसी रहती है को दर्ज किया जाता है। इसी से पता चलता है कि जिससे सवाल पूछा गया है, वो सच बोल रहा है या झूठ। अमूमन झूठ बोलते वक्त किसी शख्स का दिमागी हालत और दिल की धड़कन बदल जाती है। इसी के आधार पर टेस्ट का नतीजा निकाला जाता है।

shraddha valkar murder accused aaftab poonawala

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पहले दिल्ली के रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में बुधवार को होना था, लेकिन उससे पहले टेस्ट में आफताब की तबीयत ठीक न मिलने के बाद टेस्ट नहीं हो सका था। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब पूनावाला का नारको टेस्ट भी किया जाएगा। आज पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। पुलिस की टीम ने ये सवाल तैयार किए हैं। इन सवालों में ज्यादातर कत्ल के तरीके, लाश के टुकड़े करने और उन्हें ठिकाने लगाने के बारे में हैं। करीब 50 सवाल आफताब से पूछे जाने की तैयारी है।

shraddha walkar letter to police

इस बीच, मुंबई में वसई पुलिस ने बताया है कि श्रद्धा वालकर ने साल 2020 की 23 सितंबर को आफताब के खिलाफ जो तहरीर दी थी, उसे 26 दिन बाद वापस ले लिया था। पुलिस के मुताबिक उस शिकायती चिट्ठी पर कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन श्रद्धा के शिकायत वापस लेने के बाद कार्रवाई बंद कर दी गई। बता दें कि श्रद्धा ने अपनी शिकायत में कहा था कि आफताब उसे पीटता है और जान से मारकर टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी देता है। इसी धमकी को आफताब ने इस साल 18 मई को दिल्ली में हकीकत में बदल दिया। उसने श्रद्धा वालकर की हत्या की। फिर लाश के 35 टुकड़े कर उन्हें महरौली के जंगल में फेंक दिया था।