नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अमरोहा विधायक महबूब अली ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी को खुलेआम चुनौती दी। बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ने कहा कि मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है, अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। हम सत्ता में आ जाएंगे। महबूब अली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस तरह के आपत्तिजनक बयान को लेकर सपा विधायक अली पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। बिजनौर कोतवाली में दर्ज इस एफआईआर में सपा विधायक अली के अलावा बिजनौर के समाजवादी पार्टी के प्रमुख शेख जाकिर हुसैन का भी नाम है। एफआईआर में कहा गया है कि विधायक ने धर्म के आधार पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने वाला बयान दिया है।
“Your rule will come to an end. Population (abaadi) of Muslims is rising. We’ll come to power.” SP MLA Mehboob Ali warns U.P CM Yogi Adityanath.
Regime change through weaponisation of demography reeks of a Ghazwa-e-Hind mindset straight out of medieval era.
Listen carefully: pic.twitter.com/oeapRpapct— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 30, 2024
इतना ही नहीं महबूब अली ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। अली ने कहा कि केंद्र सरकार ने को सब कुछ बेच दिया चाहे रेल हो, दूरसंचार हो, एलआईसी हो या हवाई अड्डे इन्होंने हर चीज का प्राइवेटाइजेशन कर दिया। अली ने केंद्र सरकार पर देश बेचने का आरोप लगाया। सपा विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान का अवाम जाग चुका है और जनता सब समझ गयी है और अगले चुनाव में इनको सबक सिखाएगी। मुसलमानों का प्रतिशत बढ़ रहा है 2027 के चुनाव में हम सत्ता में आ जाएंगे।
Uttar Pradesh | FIR registered against SP MLA Mehboob Ali and Bijnor SP chief Shaikh Zakir Hussain at Kotwali City PS in connection with an alleged statement made by Mehboob Ali during his public address at an event. The FIR states that the MLA made a statement “promoting enmity…
— ANI (@ANI) September 30, 2024
आपको बता दें महबूब अली का नाम समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में लिया जाता है। साल 2002 से यूपी की अमरोहा सीट से महबूब अली चुनाव जीतते आ रहे हैं। इनको अखिलेश यादव का खास भी माना जाता है। अखिलेश यादव जब यूपी के मुख्यमंत्री थे तो 2015 में कैबिनेट फेरबदल के दौरान सीएम ने महबूब अली को रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बनाया था। इसके बाद 2016 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अली को लघु सिंचाई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया था।