newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asad Ahmed Encounter: जानें, कैसे यूपी STF की गोलियों ने उड़ा दिए थे असद-गुलाम के चिथड़े?, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये हैरानजनक खुलासा

एनकाउंटर के दौरान असद को दो गोलियां लगी थीं, जो कि उसकी छाती को चीड़ते हुए पार हो गई थी। असद को पहली गोली गर्दन में लगी थी। वहीं, गर्दन में लगी गोली फंस गई थी। उधर, गुलाम के पीठ पर गोली लगी थी, जो कि उसके छाती को चिड़ते हुए आगे निकल गई थी।

नई दिल्ली। अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद यूपी की राजनीति का पारा गरमा गया है, जहां एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को झूठा बताया है, तो वहीं ओवैसी ने सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग एनकाउंटर के नाम पर संविधान का मजाक बना रहे हैं।  तो इस तरह से एनकाउंटर को लेकर दो तरह के गुटों का उदय हो चुका है। एक ऐसा गुट है, जो लगातार इसकी निंदा कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ से एक ऐसा भी गुट है, जो कि इसका समर्थन कर रहा है। उधर, असद के मारे जाने के बाद उमेश पाल के परिजनों ने सीएम योगी का आभार जताया है। लेकिन, अतीक अहमद और कई मामलों में आरोपी है, ऐसे में उमेश के परिजनों ने उन मामलों में भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उधर, शाइस्ता परवीन के बारे में खबर है कि वो आज अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए यूपी पुलिस को सरेंडर कर सकती है। आज असद और गुलाम अहमद को प्रयागराज में मिट्टी दी जाएगी। बता दें कि दोनों आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूपी एसटीएफ का एनकाउंटर का कोई इरादा नहीं था, लेकिन पहली गोली गुलाम की तरफ से चलाई गई थी, जिसके बाद एनकाउंटर जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। उधर, असद के बारे में खबर है कि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। आइए, आगे हम आपको बताते हैं कि रिपोर्ट में क्या कुछ खुलासा हुआ है।

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान असद को दो गोलियां लगी थीं, जो कि उसकी छाती को चीड़ते हुए पार हो गई थी। असद को पहली गोली गर्दन में लगी थी। वहीं, गर्दन में लगी गोली फंस गई थी। उधर, गुलाम के पीठ पर गोली लगी थी, जो कि उसके छाती को चीड़ते हुए आगे निकल गई थी। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि एसटीएफ का एकाउंटर का इरादा नहीं था, लेकिन पहली गोली असद के साथी गुलाम की ओर से चलाई गई थी, जिसके बाद एनकाउंर जैसी स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि पिछले 50 दिनों से यूपी एसटीएफ असद और उसके साथी गुलाम की तलाश कर रही थी। दोनों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था। दो दिन पहले ही दोनों झांसी पहुंचे थे। यूपी एसटीएफ को इसके बारे में खबर लगी, तो मौके पर पहुंची यूपी एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को पकड़ना चाहा, लेकिन आरोपी पक्ष की ओर से पहली गोली चलाई गई।

atique ahmed

 

वहीं, यूपी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि दोनों ही आरोपियों ने अतीक अहमद को छुड़ाने का प्लान बना लिया था। बता दें कि कल अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी थी। इसी बीच असद ने अपने पिता अतीक को छुड़ाने के लिए पूरा प्लान भी बना लिया था, लेकिन  यूपी पुलिस ने आरोपियों की यह साजिश नाकाम कर दी।  बहरहाल, अब पूरे मसले को लेकर यूपी की राजनीति अपने चरम पर है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा  माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।