newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mafia Ateeq Killed: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या से प्रयागराज पुलिस सवालों के घेरे में, घटना से सीएम योगी के भी नाराज होने की खबर

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस सवालों के घेरे में है। 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य नाम के बदमाशों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मान सिंह नाम के सिपाही भी घायल हुए हैं।

हत्या से ठीक पहले अतीक अहमद और अशरफ।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस सवालों के घेरे में है। 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य नाम के बदमाशों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मान सिंह नाम का सिपाही भी फायरिंग में घायल हुआ। अतीक के सिर से सटाकर गोली मारी गई। सवाल ये ही है कि जब अतीक और अशरफ हाई प्रोफाइल थे और उनकी सुरक्षा में इतनी पुलिस थी, तो आखिर बदमाश किस तरह दोनों की हत्या कर देते हैं? बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश पत्रकारों के वेश में थे। उनके पास कैमरे थे। इस वजह से पुलिस उनके इरादों को भांप नहीं पाई। फिर सवाल ये है कि आखिर अतीक और अशरफ के इतने पास किसी को भी आने की मंजूरी क्यों दी जा रही थी। खासकर तब, जबकि अतीक अहमद और अशरफ ने बार-बार बयान दिया था कि उनकी जान को खतरा है। अतीक ने तो अपने इस डर से संबंधित अर्जी सुप्रीम कोर्ट में भी दी थी।

ateeq and ashraf killed
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के शव।

आज हुए इस हत्याकांड के दौरान जो वीडियो मीडिया के कैमरों में कैद हुए, उनमें साफ दिख रहा है कि बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। एक बदमाश को एक पुलिसकर्मी पीछे से पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वो फायरिंग करता ही रहता है। इस दौरान बड़ी तादाद में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी एक भी फायर उन बदमाशों पर नहीं झोंक सके। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के मुताबिक ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी पीछे हटे हुए दिख रहे थे। जब बदमाशों के हथियारों में गोलियां खत्म हो गईं, वे हाथ खड़े करके नारे लगाने लगे। तब पुलिसकर्मियों ने उनको पकड़ा। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा इस घटना पर ज्यादा जानकारी देने की जगह सिर्फ ये कहकर चले गए कि हमलावरों से पूछताछ कर हमले की वजह का पता किया जा रहा है।

ateeq and ashraf killed 1
माफिया अतीक अहमद के शव के पास खड़े पुलिसकर्मी।

वहीं, लखनऊ से सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी घटना से बहुत नाराज हैं। उन्होंने देर रात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में डीजीपी आरके विश्वकर्मा, स्पेशल डीजी (एलएंडओ) प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह और अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल हुए। इस बैठक के बाद ये निर्देश दिए गए कि प्रयागराज का प्रशासन या पुलिस का कोई भी अफसर इस हत्याकांड पर मीडिया को किसी तरह का बयान नहीं देगा। सभी जानकारियां लखनऊ स्थित मुख्यालय से मीडिया को दी जाएंगी। इस हत्याकांड पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा है।

owaisi tweet on ateeq

वहीं, यूपी के जलशक्ति मंत्री और प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर पाप और पुण्य की बात कही है।

पूरे मामले के राजनीतिक रंग लेने के पूरे आसार दिख रहे हैं। अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद बीजेपी विरोधी विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे। अब अतीक और अशरफ की मौत के बाद योगी सरकार के खिलाफ विपक्षी दल नए सिरे से मोर्चा खोल सकते हैं। कुल मिलाकर यूपी में आने वाले दिनों में अतीक-अशरफ की मौत नई सियासी रण की वजह बन गई है।