newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget 2025 Preparation: बजट 2025 की तैयारियां तेज, 1 फरवरी को लोकसभा में पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2025 Preparation: जनवरी के महीने में एक-एक दिन बीत रहे हैं। हर बीतते दिन के साथ दिल्ली के वित्त मंत्रालय में भी एक खास काम के लिए तैयारी तेज होती जा रही है। ये खास काम है 2025 का बजट। मोदी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में बजट 2025 पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बतौर वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं।

नई दिल्ली। जनवरी के महीने में एक-एक दिन बीत रहे हैं। हर बीतते दिन के साथ दिल्ली के वित्त मंत्रालय में भी एक खास काम के लिए तैयारी तेज होती जा रही है। ये खास काम है 2025 का बजट। मोदी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में बजट 2025 पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बतौर वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं। आजादी के बाद सबसे ज्यादा 10 बार मोरारजी देसाई ने लोकसभा में बजट पेश किया था। वहीं, पी. चिदंबरम ने 9 बार, प्रणब मुखर्जी ने 8 बार और मनमोहन सिंह ने 6 बार लोकसभा में बजट पेश किया था। आजाद भारत का पहला बजट आरके शनमुखम चेट्टी ने 16 नवंबर 1947 को पेश किया था। बतौर पीएम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी बजट पेश कर चुके हैं।

बजट 2025 की बात करें, तो इसे तैयार करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री कई अहम बैठक कर चुके हैं। पीएम मोदी ने बीते दिनों नामचीन अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की थी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत और अन्य जरूरी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बजट के लिए किसानों के साथ बैठक कर उनकी राय ले चुके हैं। मोदी सरकार का हर बजट महिला, किसान, युवा और समाज के पिछड़े और दलित वर्गों के लिए बनता रहा है। माना जा रहा है कि बजट 2025 में भी इन्हीं वर्गों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोकस होगा। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने और देश की सुरक्षा के लिए भी बजट में बड़ा प्रावधान किए जाने की पूरी उम्मीद है।

बजट 2025 को तैयार करने के काम में वित्त सचिव, राजस्व सचिव, दीपम सचिव, खर्चों पर नजर रखने वाले सचिव के साथ तमाम अफसरों की फौज दिन और रात एक करती है। बजट को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय की ही प्रेस में छापा जाता है। इस दौरान बजट छापने वाले कर्मचारियों को घर जाने या परिवार के लोगों से संपर्क नहीं करने दिया जाता। अति गोपनीय और सुरक्षित तरीके से वित्त मंत्री का बजट भाषण और इससे संबंधित आय-व्यय के दस्तावेज छापे जाते हैं। ताकि बजट लीक न हो सके। बता दें कि साल 1950 में बजट लीक हो गया था।